कोटेदार के ख़िलाफ़ ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप
रसड़ा(बलिया)। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर नगरा ब्लाक के परशुराम पुर गांव के ग्रामीणों ने प्रधान नंदलाल चौहान व जनक चौहान के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी रसड़ा को शिकायती पत्र देकर गांव के कोटेदार पर 5 किलो की बजाय प्रति यूनिट 4 किलो खाद्यान्न अधिक मूल्य पर वितरण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने उसके अनियमितता की जांच कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की। इसके पूर्व उन्होंने शपथपत्र शुदा 4 दर्जन से अधिक शिकायती पत्र के साथ सांकेतिक प्रदर्शन कर कोटेदार को बर्खास्त करने की आवाज बुलंद की। उन्होंने आरोप लगाया है कि कोटेदार एक तो कम घटतौली,मानक से कम अनाज देता। ऊपर से अधिक मूल्य भी वसूल करता है। तथा इसका प्रतिरोध करने पर धमकी भी देता है। उन्होंने कहा है कि यदि तत्काल प्रभाव से कार्यवाही नहीं की गई तो आगे लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में गुड्डू चौहान, बृजेश चौहान, राहुल चौहान, उर्मिला, मोहन, देवानंद, मंशा देवी, संजय चौहान आदि शामिल रहे।