ग़ाज़ियाबाद। प्रत्येक कक्षा में एक अध्यापक और प्रत्येक स्कूल में प्रधानाध्यापक, क्लार्क, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और चौकीदार की तैनाती के साथ ही महामारी के बीच कराए गए पंचायत चुनावों में काल का ग्रास बने शिक्षकों के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवज़ा देने जैसी 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने चुनावी मौसम में सरकार से दो-दो हाथ करने का फ़ैसला लिया है। संघ की प्रदेश कार्यकारिणी ने सूबे के तमाम जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों को बाक़ायदा पत्र लिखकर 7 सितंबर से 14 सितंबर तक का पूरा शेड्यूल भी समझा दिया है। संघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा और महामंत्री संजय सिंह ने जिला और ब्लॉक इकाइयों को लिखे अपने पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 7 सितंबर को टि्वटर हैशटैग अभियान चलाकर शासन की दमनकारी नीतियों के ख़िलाफ़ बिगुल फूंका जाएगा। यदि इस अभियान के बाद भी कुंभकरण की नींद सो रही सरकार नहीं जागी तो 12 सितंबर को लखनऊ के रिसालदार पार्क में शिक्षक संघ कार्य समिति की बैठक में समस्याओं के निराकरण हेतु उचित फ़ैसला लिया जाएगा। इसके बाद 14 सितंबर को 11:00 बजे से 2:00 बजे तक प्रत्येक शैक्षिक ब्लॉक मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

शिक्षकों का आरोप है कि वर्षो से लंबित उनकी मांगे नहीं मानने से शैक्षिक कार्य प्रभावित हो रहा है। सूबे में हजारों की तादाद में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के पद रिक्त हैं। शिक्षक नेताओं का मानना है कि शिक्षकों को उनका वाजिब हक ना मिलने से शिक्षा जगत में नाराज़गी है। पुरानी पेंशन की बहाली, 17140/ और 18150/ की विसंगतियां दूर करने, शिक्षामित्रों, रसोईयों और आंगनवाड़ी सहायिकाओं को ₹10,000 माहवार का मानदेय देने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, शिक्षा सेवा अभिकरण-2021 को वापस लेने और कक्षा कक्ष में प्रत्येक छात्र के बैठने के लिए फ़र्नीचर की व्यवस्था जैसी लम्बित मांगों का तुरंत समाधान करने के लिए ही सरकार पर दबाव बनाने की नियत से शिक्षक संघ ने चुनाव से ऐन पहले सरकार के साथ ज़ोर आज़माइश शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की ग़ाज़ियाबाद जिला इकाई के अध्यक्ष दीपक शर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अमित वशिष्ठ, जिला मंत्री विजय भटनागर, महानगर मंत्री लईक़ अहमद, जिला कोषाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष मुहम्मद तारिक और जिला संयुक्त मंत्री देश दीप ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले के शिक्षकों से संपर्क साध कर रणनीति को मूर्त रूप देने का कार्य आरंभ कर दिया है।