महंगाई, बेरोज़गारी, अराजकता और किसानों पर अत्याचार जैसे मुद्दों पर सपा की जन जागरूकता साइकिल रैली
जुलूस में किसान आंदोलन के समर्थन और कथित महंगाई व बेरोजगारी के विरोधी सरकार के ख़िलाफ़ नारे लगाते हुए तख्तियां लिए साइकिल यात्रा चल रहा था।
नगर निगम पार्षद व यूथ बिग्रेड के नौजवान साथी हाथों में तख्तियां लिए और वर्तमान सरकार के जन विरोधी नीतियों को जनता को बताते हुए शिवपुरवा,छित्तूपुर,सिगरा मलदहिया,नदेसर आदि रास्तों से होते हुए शास्त्री घाट पुल पर पहुंचा। साइकिल यात्रा में मुख्य रूप से यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष अब्दुल कलाम कुरैशी,पार्षद रामशरण बिंद, पार्षद दल मुख्य सचेतक हारुन अंसारी, पार्षद गोपाल यादव, पार्षद हारून राईन पूर्व पार्षद शंकर विशनानी,त्रिलोकी यादव, बाबू खान, आलोक यादव,तबरेज खान शोभित सिंह,मलिक खान,सनी आलम,राजेंद्र अख्तर अंसारी, बिंद,सैफ अली,रविंद्र यादव,इमरान खान,शादाब अहमद,राजू गुप्ता, मोहम्मद आसिफ,शुभम यादव, आयुष्मान श्रीवास्तव,समर खान आदी लोग उपस्थित थे।