सेना में भर्ती की उम्र बढ़ाने को किया प्रदर्शन, युवा शक्ति चंद्रशेखर ने कहा: हर हाल में युवाओं का हो सम्मान
बलिया से कृष्णा शर्मा की रिपोर्ट
रसड़ा (बलिया)। दो वर्षों में कोविड के कारण सेना में भर्ती प्रक्रिया ठप्प होने के कारण वंचित हए युवाओं को मौका देने के लिए सेना भर्ती की आयु सीमा बढ़ाये जाने तथा रसड़ा की बंद चीनी मिल की खाली पड़ी भूमि पर दौड़ लगाने व अन्य प्रकार की तैयारी करने वाले सैकड़ों युवाआें को दौड़ से वंचित करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा उस भूमि को जोतवा दिए जाने के विरोध में बुधवार को सपा नेता एवं युवा शक्ति चंद्रशेखर के अध्यक्ष मान सिंह सेंगर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने स्थानीय रोडवेज से पद यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया। वे तहसील मुख्यालय पहुंचे जहां धरने पर बैठ गए। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री के नाम संबोधित दो सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम प्रभु दयाल को सौंपा। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मान सिंह सेंगर ने कहा कि कोविड महामारी के कारण दो वर्ष से सेना सहित अन्य सेक्टरों की भर्ती प्रभावित रही। किन्तु भर्ती के लिए युवाओं ने तैयारी जारी रखी। लेकिन रक्षा मंत्रालय द्वारा सेना भर्ती के लिए जो वांट निकाला है। उसमें उम्र सीमा 21 से 23 वर्ष तक रखा गया है। जिसके कारण कोविड के दौरान तैयारी करने वाले लाखों अभ्यर्थी उम्र की सीमा न बढ़ाये जाने के कारण आवेदन करने से वंचित हो जायेंगे। अनिल यादव, दयाशंकर गुप्ता, ईश्वर चन्द्र,अमित उपाध्याय, जितेंद्र कुमार सिंह, अंकित सिंह, जयप्रकाश, धीरज तिवारी, जयप्रकाश भारती,मटरू यादव, प्रकाश, अनूप सिंह, आदि बड़ी तादाद में युवा मौजूद रहे।