प्रेमी युगल ने पेड़ से फांसी लगाकर अंतिम लीला समाप्त कर दी
हरदोई, सांडी सैदापुर। प्रेम प्रसंग में आज सुबह थाना क्षेत्र के गांव में पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील यादव पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम- नवाबगंज मजरा पिंडारी ब्लॉक -बिलग्राम का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग शिल्पी कुशवाहा पुत्री भैया लाल कुशवाहा निवासी -सैदापुर ब्लाक- सांडी के साथ चल रहा था ।
परिवारीजनों द्वारा इस प्रेम प्रसंग का विरोध किया जा रहा था, जिससे प्रेमी युगल द्वारा गांव के बाहर स्थित बाग में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी गई। दोनों प्रेमी युगल ने एक ही रस्सी में आम के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आज मंगलवार सुबह लगभग 9:30 बजे जब गांव के लोग कृषि कार्य से उधर से निकले तो उन्होंने दोनों को पेड़ से लटकते देखा।
मौके पर मौजूद लोगों द्वारा परिवार के लोगों को सूचना देने के साथ ही सांडीथाना पुलिस को सूचना दी गई ।समाचार लिखे जाने तक पुलिस फोर्स द्वारा प्रेमी युगल गयाको रस्सी खुलवा कर सब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।