प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों को जल्द मिलेगी प्रमोशन की खु़शख़बरी, प्रस्ताव की तैयारी के साथ ही सीनियरिटी लिस्ट बनाने का कार्य भी होगा आरंभ
लखनऊ। प्रमोशन का इंतज़ार कर रहे शिक्षकों के लिए खुशख़बरी है। अब सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रमोशन की मंजूरी दे दी है। सरकार के इस नए फैसले से जिले में पांच साल बाद करीब 800 शिक्षकों को फायदा होगा। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश पर विभाग अपनी तैयारियों में जुट गया है।
ज़िलों में परिषदीय विद्यालयों में क़रीब डेढ़ लाख सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं। वर्ष 2016 से ही प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पदोन्नति नहीं हुई है। इसे देखते हुए और शिक्षक संघों की लंबित मांगों के परिपेक्ष में शासन ने प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति के लिए प्राथमिक के प्रधानाध्यापक के पद पर प्रमोशन का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए हैं।