इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद कर शहरी-ग्रामीण कैडर करेंगे ख़त्म: बेसिक शिक्षा मंत्री का ऐलान
कानपुर, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा मंत्री के नया ऐलान के अनुसार प्राइमरी शिक्षकों का शहरी-ग्रामीण काडर अब ख़त्म हो जाएगा। नई शिक्षा नीति के अनुरूप प्रदेश भर के इंग्लिश मीडियम स्कूल भी अब बन्द कर दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्रालय के इस फ़ैसले से जहां शहरी क्षेत्र में ट्रांसफर की बाट जोह रहे शिक्षकों में खुशी है वहीं दूसरी ओर इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों को अपनी मेहनत अधर में लटकी दिखाई दे रही है। उत्तर प्रदेश में प्राइमरी शिक्षकों का ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय क्षेत्रों में तबादला अब आसान हो जाएगा। प्रदेश सरकार ने शहरी और ग्रामीण काडर ख़त्म करने का निर्णय लिया है। इसके साथ नई शिक्षा नीति के तहत अंग्रेज़ी माध्यम के परिषदीय स्कूलों को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कानपुर में ये ऐलान किया।
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री की ओर से इस अवसर पर कानपुर नगर स्थित कल्याणपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोकसभ खेड़ा के प्रधानाध्यापक आफताब आलम खान को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाज़ा गया। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में बुधवार को आयोजित गुरु वंदना कार्यक्रम में भाग लेने आए बेसिक शिक्षा मंत्री पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि परिषदीय शिक्षा में शिक्षकों के नगरीय और ग्रामीण काडर को समाप्त कर दिया जाएगा। इससे शिक्षकों के ग्रामीण क्षेत्र से नगरों में स्थानांतरण आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक सरप्लस हैं जबकि नगरीय क्षेत्र में शिक्षकों की कमी है। काडर समाप्त होने से शिक्षकों की नगर क्षेत्र में कमी ख़त्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अंग्रेज़ी माध्यम के परिषदीय स्कूल खोले गए थे लेकिन अब नई शिक्षा नीति के नियमों के मुताबिक इसे समाप्त कर दिया जाएगा। सभी स्कूलों में मातृभाषा में ही पढ़ाई होगी। इसकी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानाध्यापकों को टैबलेट दिए जाने का फैसला किया गया था। इस संबंध में भी कार्यवाही जारी है। उनके अनुसार स्कूलों की दैनिक गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक परिषदीय स्कूल में एक टेबलेट दिया जाना था। इस संबंध में एक समिति आईआईटी कानपुर की राय लेगी। इसके बाद ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।