अलीगढ़ हाईवे जाम कर किसान समस्याओं के सलूशन हेतु भाकियू ने सौंपा ज्ञापन
मुबारिजपुर, भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक पंचायत सोमवार को रहरा ब्लॉक परिसर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता ओमकार सिंह ने तथा संचालन डा.शीशपाल सिंह ने किया। बैठक मे वक्ताओं में ब्लॉक अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार ने कहा कि जब तक तीनों कृषि काले कानून वापस नही होंगे तब तक पूरे देश मे धरना प्रदर्शन चलते रहेगे क्षेत्र मे आवारा गोवंश पशु किसानो की खड़ी फसल को बर्वाद कर रहे है जिने पकड़कर शीघ्र गौशाला भेजा जाए। गंगेश्बरी क्षेत्र की सभी बैंकों में किसानो की लोन की फाइल लम्बे समय से लम्बित पड़ी बिना पैसे लिए फाइल पास नहीं होती दढ़ियाल प्रथमा बैंक कैशियर का स्थान्तरण किया जाए। इधर अधिकारी किसानों की समस्याओं को नहीं सुनते बार बार परेशान करते रहते हैं। गुस्साए भाकियू के पध्दाधिकारियों ने अलीगढ़ हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया रहरा थानाध्यक्ष व गंगेश्वरी खण्ड विकास अधिकारी दोनो ही मौखे पर पहुँच गए किसानो की समस्याओ को सुना ओर आश्वासन देते हुए जाम खुलबाया मांगो को लेकर थानाध्यक्ष की मौजूदगी मे गंगेश्वरी बीडीओ लक्षम्ण प्रसाद को ज्ञापन सौंपा गया। मुबारिजपुर ग्राम पंचायत मे रोजगार सेवक राजनीति मे आ गया है वह ग्रामीणो का कोई काम नहीं करता ग्रामीण को काम के लिए परेशान करता इससे पद मुक्त किया जाए चंदनपुर चीनी मिल द्वारा अभी तक किसानों का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया गया है। गन्ना भुगतान मये ब्याज सहित दिया जाए आगामी सीजन में गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने की मांग की। चीनी मिल की क्षमता वृद्धि चालू पेराई सत्र में ही करने व किसानों के निजी नलकूप संयोजन पर पूर्व की भांति फ्लोट रेट पर ही बिल लागू करने की वकालत की। पेट्रोल डीजल मे वृध्दि मूल्यों को वापस ले । रहरा व बुरावली बिजली घर पर तैनात सिंचाई विभाग के जेई के तबादले, ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति, गंगेश्बरी में पानी सप्लाई दें इस दौरान ब्लॉक उपाध्यक्ष डा.शीशपाल होतीलाल कल्लू सिंह मुरली कमल सिंह ओमकार विजेन्द्र सिंह बालकिशन कश्यप रमेश डा.योगेश कलवा आदि मौजूद रहे।