सर्वेश कुमार होंगे अब मुख्यालय और रज़ापुर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
-डॉ० एम सलीम
ग़ाज़ियाबाद, नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी ने ज़िले के हॉट ब्लॉक में आज अपना चार्ज गृहण कर लिया। इस अवसर पर कार्यालय अधीनस्थों के साथ ब्लॉक व जनपद के शिक्षक संघों ने भी बीईओ का स्वागत किया।विगत माह हाथरस ज़िले से ग़ाज़ियाबाद ज़िले को स्थानांतरित होकर आए खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह को वरिष्ठ बीईओ मानते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बृज भूषण चौधरी ने उन्हें रज़ापुर ब्लॉक के अतिरिक्त मुख्यालय का भी कार्यभार सौंपा है। इससे पूर्व वर्ष 2012 से रज़ापुर ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी किरण यादव का प्रयागराज के लिए स्थानांतरण हो गया था। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त किरण यादव का इस जिले से विशेष लगाव भी रहा है। ब्लॉक के शिक्षकों और कार्यालय सहायकों ने कल ही उन्हें विदाई पार्टी दी थी। उनके जाने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों के तैनाती के लिए आदेश जारी कर दिए थे। इसी आदेश का अनुपालन में सर्वेश कुमार ने आज रज़ापुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी का चार्ज विधिवत रूप से ग्रहण कर लिया। जि़ले के सबसे छोटे इस ब्लॉक में शिक्षकों की अच्छी-खासी तादाद मौजूद है। बताया जाता है कि इस ब्लॉक में कई बड़े रसूख़दार अध्यापक भी कार्यरत हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष और पूर्व प्रदेश मंत्री दीपक शर्मा भी इसी ब्लॉक के डासना न्याय पंचायत स्थित कल्लू गढ़ी के कमपोजिट विद्यालय में कार्यरत हैं। रजापुर ब्लॉक शहर के निकट होने के कारण महिला शिक्षिकाओं की प्रथम चॉइस है। महिला शिक्षिकाओं की समस्याओं के समाधान के लिए महिला अधिकारी के रूप में किरण यादव ने एक लंबी पारी यहां खेली थी।
बताया जाता है कि किरण यादव खंड शिक्षा अधिकारी बनने से पूर्व स्वयं भी एक शिक्षिका थीं। शिक्षाकों विशेष रूप से महिला शिक्षकों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनना, समझना और समय पर उनका समाधान करना निवर्तमान बीईओ का अहम मशग़ला था। ज़िले में पहली बारस्वागत समारोह में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष देशदीप, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज त्यागी, क्लस्टर प्रभारी प्रीति शर्मा, रमन, दिनेश चौधरी, मोहम्मद हारून, सबीहा सुल्तान, अशोक कुमार, डॉ संदीप कुमार और गुलफाम अली के अलावा कार्यालय सहायक व कर्मचारी मौजूद थे।