सेंट मैरी चर्च आगरा के वरिष्ठ पुरोहित एवं मीडिया प्रभारी फादर मून लार्ज के साथ आप सभी तक न्यूज़ चैनल के दिल्ली प्रभारी रीटा सिंह की सामाजिक मुद्दों पर अहम बातचीत,
एस टी मैरी चर्च के वरिष्ठ पुरोहित एवं मीडिया प्रभारी फादर मून लार्ज रस से आप सभी तक चैनल कि दिल्ली स्टेट कोऑर्डिनेटर रीटा सिंह ने कोविड-19 जैसी महामारी के साथ-साथ लोकडाउन दौरान उनकी सक्रियता पर बातचीत की,
रीटा सिंह से बात करते हुए फादर मून लार्ज ने कहा कि कोविड-19 पूरा देश जूझ रहा था लोग बकरी के साथ साथ दूध पानी और यहां तक कि आवश्यक दवाओं के लिए जूझ रहे थे कोई उनका हाल जानने वाला नहीं था, सरकार ने बड़े पैमाने पर अपने स्तर से जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की शुरुआत तो की मगर सभी जनता तक यह तमाम सुविधाएं नहीं पहुंच सकी, हमने उस दौरान जरूरतमंद लोगों के घर घर जाकर खाद्य सामग्री के साथ-साथ दूध ,पानी, दवाइयां, और जरूरत का सामान लोगों तक पहुंचाया। जिस दौरान लोग एक दूसरे से दूरी बना रहे थे एक दूसरे का दर्द साझा करने से अपने दामन बचा रहे थे उस समय हम लोगों ने इंसानियत को बचाने के लिए धर्म और जाति से ऊपर उठकर देश की आम जनता तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह तमाम सुविधाएं पहुंचाई।
स्वतंत्रता दिवस के संबंध में सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा की पंद्र अगस्त का दिन हम सब भारत वासियों के लिए चाहे उनमें हिंदू हो मुसलमान हो सिख हो इसाई हो जैन हो, पारसी हो कि बद्ध का दिन है, हम सबको मिलकर संयुक्त रूप से पूरे जोश खरोश और उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाना चाहिए, तूने अपनी बात आगे जारी रखते हुए कहा कि कुछ लोग देश के अंदर धर्म और जाति के नाम पर आपसी सद्भाव भाईचारे को खत्म करने के लिए कोशिश कर रहे हैं, जो निंदनीय है, सभी को मिलकर निंदा कर निंदा करना चाहिए। आखिर में आप सभी तक कि दिल्ली स्टेट प्रभारी रीटा सिंह से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि जिस प्रकार कोविड-19 के दौरान सभी देशवासी एकजुट होकर इस महामारी से संघर्ष कर रहे थे उसी प्रकार फिर एकजुट होकर राष्ट्र की एकता अखंडता और अनेकता में एकता वाली छवि को ताकत देने के लिए इसे बचाने के लिए मिलकर संघर्ष करें।
रीटा सिंह के जरिए यह पूछे जाने पर की चर्चा है कोविड-19 की तीसरी लहर आने वाली है जिससे देश की जनता और सरकार है उनके साथ साथ बुद्धिजीवी और डॉक्टर्स चिंतित है आप इस दिशा में कुछ कहना चाहेंगे, रीटा सिंह के जवाब में उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस प्रकार हमने कोविड-19 के पिछले दो कार्यकाल में कोविड-19 के खिलाफ देश की जनता को जागृत करने और आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने का काम किया है हम आइंदा भी उसी प्रकार अपना कार्यक्रम जारी रखेंगे,