चोरों ने डॉक्टर की कार को बनाया निशाना, घटना सीसीटीवी में कैद
मुरैना, शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने से भी नही चूक रहे है।आमजनता ने पुलिस की गश्ती पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर स्थित डॉक्टर संजीव बांदिल के निवास का बताया गया है। घर के बाहर खड़ी सेंट्रो कार को तीन वाहन चोर धक्का मार कर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। बताया जाता है कि सफेद रंग की हौंडा सिटी में सवार चोर कार से गांधी कॉलोनी रोड पर आए और बाल निकेतन रोड पर अपनी कार को खड़ी करने के बाद चोरी करने के लिए कार की तरफ पहुंचे ।कार में से एक युवक ने डॉक्टर की सेंट्रो कार का गेट खोल कर गाड़ी को स्टार्ट करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका ।जब कार स्टार्ट नहीं हुई तो हौंडा सिटी में सवार दो चोर उतरकर सेंट्रो कार के पास आए और उन्होंने डॉक्टर की कार को धक्का देकर गांधी कॉलोनी रोड तरफ स्टार्ट करने के बाद नो दो ग्यारह हो गए।घटना सीसीटीवी में कैद हुई हैं।