75वें हीरक जयंती स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन
75वें हीरक जयंती स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन
जम्मू-कश्मीर ब्यूरो चीफ सुनील आनंद
पुंछ/15 अगस्त 21/जिला न्यायालय परिसर पुंछ में अशोक कुमार शवन जिसमें सुबह आठ बजे ध्वजारोहण किया गया.
सचिव डीएलएसए सैयद वजाहत काज़मी, विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट पुंछ उप न्यायाधीश सरफराज कुरैशी और जिला मोबाइल मजिस्ट्रेट पुंछ श्री।
इस मौके पर शफीक मलिक मौजूद रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री.
अशोक कुमार शवन ने स्वतंत्रता सेनानियों और शांतिप्रिय लोगों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अध्यक्ष बीएपी श्री.
मरूफ खान मन्हास, सैयद ताज हुसैन शाह, मोहम्मद जमान, अनुज कपूर, इफ्तिखार अहमद बज्मी, मुख्तार अहमद, सैयद वसीम हैदर, निदेशक अभियोजन, पीपी, एपीपीएस, पीएलवी और स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।
सैयद वजाहत काज़मी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर नारी निकेतन के कुछ छात्रों को भी सम्मानित किया गया।