मिशन 2022 के परिपेक्ष्य में मिहिर सेना ने चलाया डोर टू डोर अभियान
ग़ाज़ियाबाद, शहर की सदर विधानसभा के मिहिर सेना के प्रभारी विवेक पारूथी ने जिला महासचिव कनक जैन और ग़ाज़याबाद सदर विधानसभाध्यक्ष मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष रामप्रकाश कश्यप व सचिव सोनू कुमार के साथ घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मिहिर सेना के नेताओं ने लोगों की समस्याओं को समझा और अपने मिशन 2022 के मद्देनज़र उन से चर्चा की। सेना के नेताओं का दावा है कि पदयात्रा और डोर टू डोर लोगों से मुलाकात का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। कहा गया कि इस दौरान क्षेत्र वासियों ने स्नेह और आशीर्वाद दिया। विवेक पार्वती का दावा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में शहर सीट पर मेहर सेना का कब्जा होगा।