जनरल इंश्योरेंस एक्ट 2021 के विरोध में कर्मचारियों का प्रदर्शन
रसड़ा (बलिया), जनरल इंश्योरेंस बिजिनेस नेशनलाईजेशन एक्ट 2021 के विरोध में बुधवार को स्थानीय एलआईसी कार्यालय के बाहर लंच आवर में एलआईसी कर्मचारियों ने एआईआईइए तथा वीडीईए संगठन के नेताओं के नेतृत्व में गेट मीटिंग की। मीटिंग में यह तय किया गया कि जनरल इंश्योरेंस एक्ट 2021 कर्मचारी व ग्राहक दोनों के हित में नहीं है। इसके बाद कर्मचारी संगठनों ने नारेबाजी कर बिल का विरोध किया। इस दौरान इंश्योरेंस कर्मचारी संगठन के मंत्री अमित कुमार मिश्रा व अध्यक्ष बजरंगी राम ने कहा कि सरकार धीरे धीरे बीमा कंपनी को जिम्मेदारियों से मुक्त होने का प्रयास कर रही है। इसी का जीता जागता उदाहरण यह नया बिल है। इस बिल में सरकार 51 प्रतिशत के घोषित एफडीआई यानी निवेश भागीदारी से पल्ला झाड़ना चाहती है। यह लोकतंत्र व लोकसेवा के विरुद्ध है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हम ऐसे एक्ट या बिल को कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह, विजय बहादुर धुसिया, पीयूष भारद्वाज, कुमार सौरभ, कुमारी प्रियांसि बरनवाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।