सीतापुर, जिले के कोतवाली तालगांव के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक तालगांव व पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त देशराज लोध पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम रमुवापुर मजरा कुलताजपुर थाना लहरपुर सीतापुर के कब्जे से नाजायज तमंचा व कारतूस बरामद किया है। इसके आधार पर मु अ स 265/2021 धारा 25(1 बी)आर्म्स एक पंजीकृत किया गया अभियुक्त को घटनास्थल खेत बहद ग्राम अगगरपुर समय 12:30 दिनांक 25 07 2021 को गिरफ्तार किया गया। पंकज लोध पुत्र राम गुलाम निवासी ग्राम रमुवापुर मुजरा कुलताजपुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से भी पुलिस को एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है जिसके आधार पर मु अ स 266/2021 धारा 25(1 बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। देशराज लोध व पंकज लोध पुत्र रामगुलाम उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा०न्या०सीतापुर भेजा गया। अभियुक्त देशराज व पंकज लोध के कब्जे से बरामद ₹2000 एक जोड़ी सफेद धातु की पायजेब, एक अदद पीली धातु लाकेट व अभियुक्त पंकज लोध के कब्जे से ₹2000 व सफेद धातु का 6 अदद मीन बरामद हुआ है।