प्रोन्नति पा सीओ सिटी बनने पर दी बधाई।
हरदोई, प्रशासन द्वारा किये गये क्षेत्राधिकारियों के ट्राँसफर में सीओ हरपालपुर विजयेंद्र द्विवेदी का गैर जनपद स्थानांतरण हरदोई से कानपुर के लिए हो गया है। हरदोई जनपद के कई थानों में थानाध्यक्ष के पद पर तैनात रह चुके परशुराम का सीओ पद पर परोन्नत होने के बाद कानपुर से पुनः हरदोई स्थानांतरण हो गया है अच्छे व्यक्तित्व के अधिकारी के वापस आने से लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है।