प्रेस कार्यालयों पर छापेमारी लोकतंत्र के लिये खतरा: आलोक पाण्डेय
कृष्णा शर्मा (बलिया)
रसड़ा (बलिया), ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई रसड़ा की बैठक तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद की अध्यक्षता में संगठन के कार्यालय पर हुई। बैठक में विगत दिनों सरकार के इशारे पर विभिन्न मीडिया समूह के कार्यालयों पर आयकर, ईडी आदि विभागों के द्वारा की गई ताबड़तोड़ छापामारी की घटना को कटु शब्दों में निंदा की गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि सरकार ऐसे कारगुज़रियों पर रोक नहीं लगाती है तो इसे लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए पत्रकार संगठन के बैनर तले व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर पत्रकारों ने अपने सम्बोधन में तहसील महामंत्री आलोक पाण्डेय पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न की कारगुजारियों व प्रेस कार्यालयों पर सरकार के इशारे पर छापेमारी निश्चित तौर पर लोकतंत्र के लिए घातक है। यदि सरकार बाज नहीं आयी तो विस्फोटक स्थिति से भी गुजरना पड़ सकता है। इस अवसर पर कृष्ण मुरारी पांडेय, आलोक पांडेय, ओम प्रकाश वर्मा देव नारायण प्रजापति गोपाल जी गुप्ता,संजय शर्मा,सुनील सरदास पुरी आदि पत्रकार गण उप स्थित रहे जिसका अध्यक्षता मतलूब अहमद व संचालन कृष्णा शर्मा ने किया। अंत में जिला महामंत्री सीताराम शर्मा नेे सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।