चुरू, राष्ट्रीय लोकदल की राजस्थान इकाई के प्रदेश महासचिव इलियास खां ने राजकीय महाविद्यालय में उर्दू और संस्कृत विषय की स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए खोले गए इस राजकीय महाविद्यालय में उर्दू और संस्कृत जैसे महत्वपूर्ण भाषाई विषय अभी तक सम्मिलित नहीं किए गए हैं। कहा गया है कि इस क्षेत्र में अल्पसंख्यक छात्राएं भी आएंगी। ऐसे में उनको अपनी भाषा चुनने का विकल्प चुनने की सुविधा होनी चाहिए। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चूरू जिलाध्यक्ष समीर खान खोखर, आमिर सर, श्रीराम भाषा, मुसव्विर रज़ा रहा, पार्षद प्रतिनिधि मास्टर दाऊद काजी, और गणेश माली आदि ने स्वर्गीय मास्टर भंवरलाल कन्या महाविद्यालय मे उर्दू व संस्कृत स्वीकृति करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला को सौंप।