नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों को दिलायी पद और गोपनीयता की शपथ
बलिया, शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को रसड़ा ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख प्रभाकर राम को अधिकारी जिला सांख्यिकी अधिकारी विजय शंकर सिंह ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात ब्लाक प्रमुख प्रभाकर राम ने नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।
इस अवसर बसपा से ब्लाक प्रमुख पद पर ऐतिहासिक जीत हासिल करने में अहम भूमिका अदा करने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह का माल्यर्पण, अंगवस्त्रम,स्मृति चिन्ह भेंट कर पूर्व ब्लाकप्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, अरुण कुमार सिंह, इनल सिंह आदि के द्वारा स्वागत किया गया। वहीं खंड विकास अधिकारी संतोष यादव विशिष्ट अतिथि एसडीएम रसड़ा प्रभु दयाल,तहसील दार प्रभात कुमार सिंह का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुन्ना सिंह, बीडीसी आशुतोष उर्फ लालू पाण्डेय,रमाकांत सिंह, अनिल राव,अश्वनी कुमार,अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह, शिवजी तिवारी, आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर व् माल्यर्पण कर किया गया। अध्यक्षता रामप्रताप सिंह व संचालन सियाराम यादव ने किया।