जलाभिषेक के लिए मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
। नगरा (बलिया), श्रावण मास तृतीय कृष्ण पक्ष के पहले सोमवार को भोलेनाथ के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं की भींड़ मठ, मंदिर व शिवालयों पर सुबह से ही उमड़ पड़ी। नगर पंचायत के प्राचीन दुर्गा मन्दिर व बाजार स्थित शिवालय सहित कामेश्वर नाथ पाण्डेय पुर, ढेकवारी, मलप, कसौण्डर, भीमपुरा, बरौली श्रीरामलीला स्थान मन्दिर, खनवर खाकी बाबा, इन्दासो, इसारी सलेमपुर, ताड़ी बड़ागांव, कोठियां सधुआइन कुटि शिव मंदिर, नरहीं स्थित श्रीनाथ बाबा मन्दिर पर जलाभिषेक करने हेतु शिव भक्तों की कतार लगी रही। मनोभाव से भक्त जल, वेलपत्र, फुल, अक्षत, रोरी, मांग, धतुरा, दूध, फल, मेवे, मिष्ठान आदि चढ़ावा के सामग्री के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक के पश्चात रुद्राभिषेक के बीच सभी श्रद्धालु भक्त जनों ने मनोवांछित फल की कामना से पूजन अर्चन कर भोलेनाथ की आराधना किए। इस पावन अवसर पर भक्तों ने श्रद्धा उत्साहजनक से जयकारा की गुंज की आवाज तेज होने से क्षेत्र शिव भक्त मय हो गया। इस मौके पर पुरुष, बच्चे, युवक व युवतियों सहित महिला श्रद्धालुगण सुबह से ही सज धज कर टोली में मन्दिरों पर पहुंच गये।