नरेश टिकैत का बड़ा ऐलान-भाकियू लड़ेगी यूपी में विधानसभा चुनाव


           मुज़फ्फ़रनगर, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने मुज़फ्फ़रनगर के सिसौली में कहा कि हमने अब सभी राजनीतिक दलों को देख लिया है जब भी इनकी सरकार आती है तो ये किसानों की नहीं सुनते। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में भाकियू अपने उम्मीदवार उतारेगी। किसान प्रत्याशियों को टिकट दिए जाएंगे। हम ऐसे जनप्रतिनिधि बनाएंगे, जिनसे ग़लती होने पर भरी पंचायत में इस्तीफ़ लिया जा सके।

पांच सितंबर को होगी महापंचायत-

     शनिवार को सिसौली में आयोजित पंचायत में नरेश टिकैत ने कहा कि पांच सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मुज़फ्फ़रनगर के राजकीय इंटर कालेज मैदान में महापंचायत होगी। सरकार के जोर-जुल्म के ख़िलाफ़ किसानों को संगठित रहना होगा। यह आख़िरी लड़ाई हम नहीं लड़ पाए तो किसान ख़त्म हो जाएंगे। टिकैत ने कहा कि भाजपा वाले हम पर हावी होने की कोशिश में हैं। सपा सरकार में शामली में दिवंगत नेता हुकुम सिंह और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। हमने शामली जाकर उस समय उनकी मदद की थी।


हमने बनवाई भाजपा की सरकार-

     किसान नेता ने कहा कि उन्होंने आज तक इतनी बेहूदा सरकार नहीं देखी। सपा व बसपा तो केवल बदनाम हुई हैं। 2013 के दंगे में ऐसा माहौल बनाया कि मुसलमान हमें दुश्मन दिखाई देने लगे। हमने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देकर केंद्र और राज्य में सरकार बनवाई। पिछले जिला पंचायत चुनाव में मुज़फ्फ़रनगर, शामली व बिजनौर में भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाए, लेकिन इस बार के चुनाव जैसी गुंडागर्दी पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने कहा, किसान मतभेद भुलाकर एकजुट हो जाएं, अन्यथा भाजपा चुन-चुनकर बदला लेगी। कोई और सरकार आएगी वह भाजपा से बदला लेगी, सब लोगों में पैसा बनाने की होड़ लगी है।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स