नए ईओ के रूप राजेन्द्र प्रसाद ने किया कार्यभार ग्रहण
कृष्णा शर्मा बलिया
रसड़ा/बलिया, स्थानीय नगर पालिका परिषद में सोमवार को चन्दौली नगर पंचायत से पदोन्नति कर के आये अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने नगर पालिका के नए अधिशासी अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वे मूल रूप से प्रताप गढ़ जनपद के रहने वाले हैं। 1998 बैच के लोवर पीसीएस श्री प्रसाद की नियुक्ति प्रथम बार में ही आयोग से हुई थी। उनके कार्यभार ग्रहण करने पर कार्यालय के कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। ईओ श्री प्रसाद ने कहा आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा जो पहले से ही एक आदर्श नमूना है को आर्थिक रूप से पुष्ट करने के साथ पहले से भी स्वच्छ,सुन्दर और माडल बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर पालिका के अध्यक्ष प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी,लेखलिपिक प्रदीप कुमार गुप्ता ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका अभिवादन किया।