महंगाई और गरीबों की हाय भाजपा सरकारों को ले डूबेगी, नाकामियां उजागर हो चुकी हैं- राजीव राय

                                                               -कृष्णा शर्मा           

          रसड़ा (बलिया), देश व प्रदेश की भाजपा हुकूमत ने अपनी नाकामियों की सारी हदें पार कर दी हैं। लोग आक्सीजन के अभाव में मरे हैं, महगाई चरम पर पहुंच गयी है, सरकार अडानी अम्बानी को लाभ पहुंचाने के चक्कर में गरीबों, किसानों और माध्यम वर्ग की समस्याओं को ही भूल गयी है। और लोगों का ध्यान बांटने के लिए जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून ला रही है। जबकि बीजेपी के 40 प्रतिशत से अधिक एमपी-एमएलए ऐसे हैं जिनके पास तीन से अधिक बच्चे हैं। ये बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने पार्टी के नेता स्व० हाजी नुरुल बशर अंसारी के अमहर स्थित आवास पर पहुंच कर उन्हें भाव पूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित करने के उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। उन्होंने कहा कि स्व बशर साहब सच्चे जन सेवक व समर्पित नेता थे। उनके आदर्शों पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। उन्होंने राजनीतिक हलचलों पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश और देश विषम परिस्थितियों से गुज़र रहा है। महंगाई इस कदर हो गई है कि लोंगो को सब्जी के लिए सरसों तेल 200 रुपए प्रति किलो व पेट्रोल 100 रुपये से अधिक कीमत देकर खरीदना पड़ रहा है। और तो और सच्चाई छापने व दिखाने वाले मीडिया के ऊपर भी छापेमारी कर कलम की आवाज को दबाने का प्रयास बीजेपी सरकार कर रही है। किंतु उन्हें मालूम नहीं कि 2024 में केंद्र व 2022 में प्रदेश की सरकार को गरीबों की हाय के कारण हमेशा के लिए ऐसे चली जायेगी जैसे गधे के सिर सेे सींग गायब हो गए।
                ब्राह्मण सम्मेलन के सवाल पर कहा जो संगठन साढ़े चार वर्ष तक बीजेपी का समर्थन करने में लगी रही या संघर्ष के रास्ते से भटक गयी। वह कोई भी सम्मेलन करा लें। उसका कोई असर नहीं होगा। क्योंकि जनता सबकुछ जान चूंकि है। इस अवसर पर जमाल भाई, विजय शंकर यादव, अजीत मिश्रा, पिंटू अंसारी, नितिन मशीह, विश्राम यादव, उतीर्ण पाण्डेय, नौशाद भाई, अल्ताफ़ अंसारी आदि मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का संचालन बीरबल राम ने किया।  हाजी नुरुल बसर के पुत्र युवा नेता बदरुदुजा जाफ़री ने आगंतुकों का स्वागत किया।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स