प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया नवागंतुक लेखा अधिकारी का स्वागत, आशा व्यक्त की कि अब नहीं रहेगी कोई वित्त फाइल पेंडिंग
ग़ाज़ियाबाद, बेसिक शिक्षा विभाग में वित्त एवं लेखा अधिकारी के रूप में नवागतुक अधिकारी ने अपना चार्ज ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान लेखा अधिकारी के ट्रांसफर हो जाने के बाद से यह पद रिक्त था। सरकार के मिशन ट्रांसफर के तहत प्रदेश भर में अधिकारियों को बड़ी संख्या में इधर से उधर किया गया है। ट्रांसफर की बयार में प्रदेश का कोई भी विभाग अछूता नहीं रहा है। ट्रांसफर की नाव में बैठने वाले कुछ अधिकारियों को मलाईदार पोस्ट मनपसंद स्थान पर मिल गए तो बाकी कुछ के हिस्से में खुरचन ही आ पाई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत वित्त एवं लेखाधिकारी के ट्रांसफर के बाद नवागंतुक लेखा अधिकारी के रूप में आज मनप्रीत कौर ने पदभार ग्रहण कर लिया। नवागंतुक f&a ऑफिसर का जिला शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष अमित गोस्वामी और महामंत्री लईक अहमद ने लेखा अधिकारी मनप्रीत कौर को को बुके देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षक नेताओं ने आशा व्यक्त की कि जिले के अध्यापकों की पेंडिंग पड़ी वित्त संबंधी समस्याओं का अब त्वरित समाधान हो सकेगा।