पीस मीटिंग में बोले पुलिस क्षेत्राधिकारी: कोविड नियमों का पालन करें और खुले स्थानों पर न करें कुर्बानी
मियाँगंज (उन्नाव), आसीवन थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ आशुतोष की अध्यक्षता में आगामी ईदुलअजहा एवं कावड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन थाना प्रभारी अनुराग सिंह के द्वारा किया गया । मीटिंग में क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने अपील करते हुए कहा की पर्व कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन करते हुवे ईद मनायें। ईदुलअजहा की नमाज 5 लोग ईदगाह में अदा करें और कुर्बानी बन्द स्थानो में करें। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें। कावड़ यात्रा इस बार नहीं निकलेगी। मीटिंग में समाजसेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य शुजाउर रहमान सफ़वी शुजा, चेयरमैन संघ अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी, हाफिज गुलाम वारिस, डॉ नदीम, पूर्व प्रधान आफाक अंसारी, मौलाना शमसाद, हिमांशू सिंह, शिवम सिंह, अरविंद यादव, जफर अंसारी, शलाम प्रधान, शब्बीर अली, रहीश खान गुड्डू, अरमान उर्फ फ़ारून, पत्रकार एवं समाजसेवी शीबू अहमद, सहित पुलिस स्टाफ भी उपस्थित रहा।