राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने महाराष्ट्र में दी नियुक्तियां
मंगल देव राठौर
मंदसौर, मंसूरी समाज का प्रथम आईएसओ प्रमाणित सामाजिक संगठन राष्ट्रीय मंसूरी समाज सेवा और मानवता को लक्ष्य बनाकर संपूर्ण भारत में कार्य कर रहा है। जिस से प्रभावित होकर ज्यादा से ज्यादा लोग संगठन में जोड़ कर मानव सेवा के लिए सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।मानसून के शुरू होते ही राष्ट्रीय मंसूरी समाज में संपूर्ण महाराष्ट्र में नियुक्तिया शुरू की हैं जिसके तहत प्रदेश अध्यक्ष जब्बार बलदार मंसूरी के नेतृत्व में प्रदेश प्रभारी हाजी रौशन मंसूरी, प्रदेश महासचिव जावेद मंसूरी सदर, प्रदेश संरक्षक हाजी अय्युब मंसूरी, हाजी बाला मंसूरी मालेगांव कि सहमती से अब्दुल रहमान मंसूरी दक्षिण मुंबई महासचिव, मशरुर अली मंसूरी जिला महासचिव युवा, मोहम्मद अशफाक मंसूरी जिला कोषाध्यक्ष, अज़मत मंसूरी हबिब मंसूरी जिला सचिव, अज़हर अज़मुद्दीन मंसूरी तहसील उपाध्यक्ष युवा, जाविद अज़ीज़ मंसूरी तहसील अध्यक्ष युवा, वसीम कुतुबुद्दीन मंसूरी तहसील उपाध्यक्ष मुख्य, जाविद हारुन मंसूरी तहसील अध्यक्ष मुख्य को नाशिक जिला अध्यक्ष अहमद मंसूरी व औरंगाबाद जिला अध्यक्ष पत्रकार फिरोज मंसूरी ने मनोनीत किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी ने दूरभाष पर सभी को बधाई दी और संगठन का विजन और मिशन बताया।