कलेक्टर के निरीक्षण में 9 अनुपस्थित शिक्षक हुए निलंबित,
श्योपुर (अनंत कुमार समाधिया), कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत राजेश शुक्ल ने जिले की तहसील कराहल क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर शासकीय योजनाओं की मैदानी हकीकत जानी। साथ ही स्कूलो, छात्रावासों, आगनबाडियों, उचित मूल्य की दुकानों की व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। जिसके अतंर्गत शिक्षक एवं अधीक्षिक सहित 09 को अनपुस्थित पाये जाने पर अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत राजेश शुक्ल द्वारा ग्राम बाघचकराना में शासकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय दोपहर 02 बजे बंद पाया गया। विद्यालय में पदस्थ शिक्षक राघवेन्द्र तोमर एवं राजेश शर्मा अनुपस्थित थे। दोनों शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश सहायक आयुकत जनजातीय कार्य विभाग श्योपुर को दिये। साथ ही ग्राम में आंगनबाडी केन्द्र में भोजन व्यवस्था सही नहीं पायी गयी। इस संबंध में संबंधित स्वसहायता समूह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत कराहल को दिये। इसी प्रकार ग्राम हथेडी में निरीक्ष्ण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय हथेडी में दो शिक्षक पुष्पा धाकड एवं अनूपमा जैन है। ग्रामीणों से पूछने पर बताया गया कि दोनो की शिक्षिकाएं लगभग 2-3 दिन से अनुपस्थित है। जिस पर दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित करने की कार्रवाई की गई। इसके बाद ग्राम टिकटोली में शासकीय प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन में से मात्र एक शिक्षक उपस्थित पाये गये, शेष दो शिक्षक मुन्नीलाल बाड़ेकर एवं नारायण सिंह विद्यालय आये एवं कुछ समय बाद वापस चले गये। जिस पर दोनों अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार शासकीय माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण दौरान भी एक शिक्षक धु्रव सिंह तोमर अनुपस्थित पाये गये। जिस पर शिक्षक धु्रव तोमर को निलंबित किए जाने के निर्देश सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को दिए। निरीक्षण के दौरान ग्राम टिकटोली में आंगनबाडी केन्द्र के पास स्थित शासकीय हैण्डपंप खराब पडा हुआ है। जिस पर कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को हैण्डपंप सही कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि आंगनबाडी कैंपस में गेट नहीं है। इस पर संबंधित पंचायत सचिव को गेट लगाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम टिकटोली में शासकीय उचित मूल्य की दुकान बंद पायी गयी। इस पर एसडीएम कराहल को दुकान निलंबित करने के निर्देश दिये। इसके अलावा ग्राम टिकटोली में मुरारी पुत्र शिब्बू आदिवासी का भूमि का फोती नामान्तरण नहीं हुआ है। इस पर संबंधित पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश तहसीलदार कराहल को दिये।
कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम टिकटोली में पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन द्वारा बनाये गये शौचालयों के गड्डे भर गये है, जिसके कारण स्वच्छता का अभाव है। शौचालयों के सोख्ता गड्डे सही कराने हेतु संबंधित सचिव को निर्देशित किया गया। साथ ही सचिव के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कराहल को निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम मोरावन में पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन द्वारा बनाये गये शौचालयों के गड्डे भर गये है। जिसके कारण स्वच्छता का अभाव है। शौचालयों के सोख्ता गड्डे सही कराने हेतु संबंधित सचिव को निर्देशित किया गया। साथ ही सचिव के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कराहल को निर्देश दिए गए। इसके अलावा ग्राम मोरावन में शासकीय उचित मूल्य की दुकान बंद पायी गयी। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कराहल को संबंधित विक्रेता के विरूद्ध दुकान निलंबित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें हेतु निर्देशित किया।
इसके अलावा ग्राम मोरावन में मनीराम जाटव फोत हो गया है। मनीराम के वारिसों ने बताया कि अभी तक हमारा नामान्तरण नहीं किया गया है। जिस पर संबंधित पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश तहसीलदार कराहल को दिये। साथ ही ग्राम मोरावन के प्राथमिक विद्यालय में श्री शिवराज आदिवासी एवं श्री लखन आदिवासी शिक्षको की पदस्थापना है। निरीक्षण दौरान दोनो शिक्षक अनुपस्थित पाये गये तथा शाला बंद पायी गयी। जिस पर सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, श्योपुर को दोनों शिक्षकों को निलंबित किये जाने के निर्देश किया गया। ग्राम मोरावन में आंगनबाडी केन्द्र के निरीक्षण दौरान भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं पायी गयी एवं भोजन मीनू अनुसार नहीं दिया जाना पाया गया। जिस पर संबंधित स्वसहायता समूह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर वैधानिक अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कराहल को निर्देशित किया गया। साथ ही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि स्वसहायता समूह को नियमित रूप से भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिस पर निर्देश दिए कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, कराहल स्वसहायता समूह का पूर्व लंबित भुगतान के संबंध में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार आंगनबाड़ी परिसर में कार्यकर्ता द्वारा गेट लगवाये जाने का अनुरोध किया गया। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्योपुर को गेट लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
ग्राम मोरावन में आदिवासी बालिका आश्रम मोरावन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान आश्रम की अधीक्षिका श्रीमती मधुबाला अनुपस्थित पायी गयी। पूछने पर बताया गया कि अधीक्षिका आश्रम नहीं आती है। जिस पर संबंधित अधीक्षिका को निलंबित किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही सहायक अध्यापक श्री जितेन्द्र सिंह तोमर अनुपस्थित पाये गये, इन्हें भी निलंबित किये जाने के निर्देश दिये। आश्रम में एक महिला चौकीदार रामवती उपस्थित मिली, इसके अलावा श्रीमती किन्तीबाई, रसोईया, श्रीमती जसौदाबाई एवं श्रीमती रचना स्वीपर अनुपस्थित पाये गये। इनके विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देशसहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्योपु दिए गए। साथ ही पीने का पानी का हैण्डपंप खराब पाया गया। कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्योपुर को हैण्डपंप ठीक कराने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार ग्राम मोरावन में पंचायत के द्वारा सामुदायिक स्वच्छता परिसर में बनाये गये शौचालयों के गड्डे भर गये है, जिन्हे खाली कराने हेतु संबंधित पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया। इसके अलावा ग्राम नसीहर में आंगनबाडी केन्द्र खुला पाया गया किन्तु बच्चो को दिया जाना वाला भोजन की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि स्वसहायता समूह को नियमित भुगतान नहीं किया जा रहा है। संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, कराहल को संबंधित स्वसहायता समूह भैरोबाबा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सेक्टर सुपरवाईजर आंगनबाडी केन्द्र के भ्रमण पर नहीं आती है। जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी को सेक्टर सुपरवाईजर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही आंगनबाडी केन्द्र का हैण्डपंप खराब है। जिस पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्योपुर को हेण्डपम्प ठीक कराने के निर्देश दिये। साथ ही हैण्डपंप के पास बना सोख्ता गड्डा भर गया है तथा आंगनबाडी भवन के बाउण्ड्रीवाल का गेट नहीं है। इस संबंध में सचिव ग्राम पंचायत को गड्डा खाली कराये जाने व आंगनबाड़ी केन्द्र की बाउण्ड्रीवाल पर गेट लगाये जाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय नसीहर में शिक्षक श्री सतीश धाकड़ उपस्थित पाये गये। किन्तु शाखा परिसर में गंदगी पायी गयी। संबंधित शिक्षक को साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये।