बहु प्रतीक्षित 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत 18 सहायक अध्यापकों मिले नियुक्ति पत्र

                                    

अध्यापक को बताया राष्ट्र निर्माता जो अच्छे राष्ट्र निर्माण हेतु अपना जीवन लगा देता है,

 शिक्षक अपने दायित्वों का करता है ईमानदारी से निर्वहन,

 बेसिक शिक्षा मे शिक्षण देना शिक्षक के लिए सौभाग्य की बात है,

       बागपत, (शाहनवाज़ सैफी़) बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जनपद बाग़पत से 98 सहायक अध्यापक के पद मिले थे जिसमें पूर्व के दो चरणों में 77 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए जबकि शेष 21 रिक्त पदों के सापेक्ष 18 सहायक अध्यापक ने काउंसलिंग कराई गई जिसमें नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के तृतीय चरण में आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। उत्तर प्रदेश में आज 6696 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इनमें जनपद बागपत के कलेक्ट्रेट सभागार में बड़ोत के विधायक केपी मलिक, बागपत के विधायक योगेश धामा और जिलाधिकारी राजकमल यादव द्वारा जनपद में चयनित होने वाले 18 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए उन्होंने कहा कि व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए सरकार संकल्पित है। जिला अधिकारी का कहना था कि अच्छी शिक्षा से ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है। जिसकी अच्छी भूमिका अदा करने के लिए एक शिक्षक होता है इसलिए आज जनपद में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। उन्होंने नवनियुक्त अध्यापकों से अपील की कि आपको जो दायित्व कर्तव्य है उन्हें सत्य-निष्ठाता, ईमानदारी कर्मठता, लग्नता, तत्परता के साथ निभाने करें। उन्होंने कहा एक शिक्षक पर देश परिवार का विश्वास होता है अच्छे शिक्षक से ही अच्छे राष्ट का निर्माण होता है इसलिए सभी ईमानदारी के साथ कार्य करे उन्होंने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य व स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा शिक्षा से बढ़कर इस संसार में कुछ नही है शिक्षा एक ऐसा।ज्ञान है जिसे कोई खरीद नही सकता, कोई चुरा नहीं सकता शिक्षा से ही व्यक्ति को सम्मान मिलता है शिक्षा से ही व्यक्ति आगे बढ़ता है इसलिए योगी सरकार अच्छे शिक्षकों को चयनित करने के लिए कटिबंध है जिससे कि उत्तर प्रदेश की शिक्षा पद्धति भारत में नंबर वन की शिक्षा पद्धति हो सके। कोविड से संक्रमित शिक्षक की मृतक हो जाने पर उनकी धर्मपत्नी को मृतक आश्रित मे भर्ती नियुक्ति पत्र दिया गया। अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रणजीत सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। 

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स