सरकारी स्कूल में जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को रौब झाड़ना पड़ा भारी, शिक्षिका ने 1 घंटे तक बनाया बंधक।

 

       श्रावस्ती, ब्लॉक के एक स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षिका ने स्कूल में ही बंधक बना लिया। काफी मन्नत समाजत कर के एक घंटे बाद कमरे से बाहर निकाला। यह मामला प्रदेश भर में सुर्खियां बन गया है।

              मिली जानकारी के मुताबिक श्रीवस्ती जिले के गिलौला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय धुसवा में जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षिका पर रौब झाड़ना भारी पड़ गया। शिक्षका ने पति के साथ मिलकर खंड शिक्षाधिकारी को कमरे में करीब एक घंटे बंधक बनाए रखा। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षका के आगे हाथ जोड़ते भी नज़र आए।

          बता दें प्राथमिक विद्यालय धुसवा में गुरुवार की सुबह खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार राणा निरीक्षण करने गए थे। उनके पहुंचने पर प्रधान शिक्षिका शीला कुमारी स्कूल में मौजूद नहीं थीं। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने फोन कर समय से स्कूल न पहुंचने का कारण पूछते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया।

               खंड शिक्षा अधिकारी की फटकार सुनने के बाद अपने पति के साथ बाइक से स्कूल आ रही शिक्षका हड़बड़ाहट में बाईक से गिर गई। इस घटना से पति पत्नी दोनों ही घायल हो गए। शिक्षिका का मोबाइल फोन भी खराब हो गया। पति के साथ स्कूल पहुंची शिक्षिक से देरी के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने फिर नाराजगी जताई। इस पर प्रधान शिक्षका और उनके पति खंड शिक्षा अधिकारी पर विफर पड़े और उन्हें कमरे में बंद कर इलाज कराने के लिए चले गए। लगभग एक घंटे के बाद वापस लौटने पर खंड शिक्षा अधिकारी को कमरे से बाहर निकाला गया।

              खंड शिक्षा अधिकारी अपने चार पहिया वाहन में सवार होकर वहां से निकलने लगे तभी स्थानीय ग्रामीणों के साथ शिक्षिका और उसके पति ने जबरन वाहन को रोक लिया। खंड शिक्षा अधिकारी को बरामदे में कुर्सी पर बिठाकर शिक्षिका अपने टूटे हुए मोबाइल का पैसा मांगने लगी। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षिका के सामने हाथ जोड़ते नजर आए। इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स