दुष्कर्म व एस0एसटी0 एक्ट से सम्बन्धित अपराधी गिरफ्तार
रसड़ा: बलिया, अपराध नियत्रंण व वांछित तथा इनामिया अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय श्री एस. एन. वैस के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री नागेश उपाध्याय व थाना रसड़ा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय से सम्बन्धित मुकदमा नम्बर 204/2021 धारा 376/452/506 भादवि 3/4पाक्सो एक्ट व 3(2)V एससी/एसटी एक्ट का नामित अभियुक्त विशाल राजभर पुत्र विजयशंकर राजभर निवासी ग्राम मलकौली (छिब्बी), थाना रसड़ा जनपद बलिया को मुखबीरी सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार उपाध्याय, वरुण कुमार राकेश, कॉन्स्टेबल राजू पासवान ने रोडवेज के पश्चिमी गेट से गिरफ्तार कर लिया।