शैक्षिक बैठक में अध्यापकों का मार्गदर्शन कर छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं का लिया जायज़ा

नगर क्षेत्र से डाएट मेंटोर सुधीर जायसवाल ने प्रेरणा साथी के चुनाव में ध्यान रखने वाले बिन्दुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। ARP शरद भारती द्वारा छात्रों के learning loss को न्यूनतम करने की कार्य योजना एवं व्हाट्सएप ग्रुप अपडेट पर चर्चा की गई। ARP वाणी शर्मा द्वारा प्रेरणा साथी बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास और उसमें आरही समस्याओं के समाधान के लिए ठोस सुझाव आमंत्रित किये गये और उनकी सुनियोजित चयन प्रक्रिया व रजिस्ट्रेशन का महत्व बताया गया। ARP अंजू सैनी ने दीक्षा ऐप अपडेट एवं नए फीचर एवं प्रशिक्षण (नेतृत्व कौशल) पर प्रकाश डाला। प्रत्येक शनिवार को क्विज़ में प्रतिभाग करने वाले छात्रों की संख्या और प्रतिभाग करने में हो रही कठिनाईयों के सॉल्यूशन पर अपने सुझाव दिये। ARP छविकांत द्वारा अभिभावकों द्वारा अपने फोन में प्रेरणा लक्ष्य एप्प/रीड अलोंग एप्प/दीक्षा एप्प इंस्टॉल करने की स्थिति को बेहतर बनाने हेतु कारगर सुझाव दिये गये।

खंड शिक्षा अधिकारी कुसुम सिंह ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ( DBT), अर्थात सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाएं सीधे बच्चों के खातों में कैसे पहुंचे, सम्बंधित चर्चा की और अध्यापकों का मार्गदर्शन किया।
मीटिंग में नगर क्षेत्र ग़ाज़ियाबाद के सभी 82 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शादाब क़मर, राजकुमार, मनोज वत्स, दफ़्तर अली, मंजू, संगीता भूखन्डी, सुनीता, विनोद, नरेंद्र, ममता, शशिप्रभा, आकांक्षा प्रवीन आदि ने अपनी समस्याएं व कुछ सुझाव भी रखे। एक जुलाई से विद्यालय खुलने से पूर्व की तैयारी की प्रधानाध्यापक स्तर पर योजना बनाने हेतु शुभकामनाएं भी दी गईं।