शैक्षिक बैठक में अध्यापकों का मार्गदर्शन कर छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं का लिया जायज़ा

 

        ग़ाज़ियाबाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र पवन कुमार भाटी एवंम कुसुम सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वयक, डायट मेंटर व SRG  के साथ ही समस्त एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (ARPs) के साथ एकेडमिक बैठक का आयोजन किया गया। ऑनलाइन माध्यम से मीटिंग में चर्चा- चर्चा करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एमडीएम योजना के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का विवरण, बैंक के खाते का विवरण, कन्वर्ज़न कॉस्ट तथा खाद्यान्न वितरण का विवरण कक्षा वार प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड के कार्य को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।  कार्यालय सहायक विपिन कुमार द्वारा समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण भी किया गया। शारदा पोर्टल पर सूचना अपडेट की स्थिति संतोषजनक पाई गई। इस अवसर पर राज्य संसाधन समूह के सदस्यों पूनम शर्मा, विनीता त्यागी व देवान्कुर भारद्वाज द्वारा ई- पाठशाला फेज-4 क्रियान्वयन की रूपरेखा समझाई गई।

    नगर क्षेत्र से डाएट मेंटोर सुधीर जायसवाल ने प्रेरणा साथी के चुनाव में ध्यान रखने वाले बिन्दुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। ARP शरद भारती द्वारा छात्रों के learning loss को न्यूनतम करने की कार्य योजना एवं व्हाट्सएप ग्रुप अपडेट पर चर्चा की गई। ARP वाणी शर्मा द्वारा प्रेरणा साथी बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास और उसमें आरही समस्याओं के समाधान के लिए ठोस सुझाव आमंत्रित किये गये और उनकी सुनियोजित चयन प्रक्रिया व रजिस्ट्रेशन का महत्व बताया गया। ARP अंजू सैनी  ने दीक्षा ऐप अपडेट एवं नए फीचर एवं प्रशिक्षण (नेतृत्व कौशल) पर प्रकाश डाला। प्रत्येक शनिवार को क्विज़ में प्रतिभाग करने वाले छात्रों की संख्या और प्रतिभाग करने में हो रही कठिनाईयों के सॉल्यूशन पर अपने सुझाव दिये। ARP छविकांत द्वारा अभिभावकों द्वारा अपने फोन में प्रेरणा लक्ष्य एप्प/रीड अलोंग एप्प/दीक्षा एप्प इंस्टॉल करने की स्थिति को बेहतर बनाने हेतु कारगर सुझाव दिये गये।

 

       ग़ाज़ियाबाद के प्रेरणा सारथी विशाल नंदन तिवारी  ने  AUROSCHOLAR योजना से सबको परिचित कराया, जो कि  LEARNING BY EARNING के सिद्धांत पर आधारित है। सभी ने इस नवाचार को अपनाने का मुक्त कण्ठ से समर्थन व सराहना की।

     खंड शिक्षा अधिकारी कुसुम सिंह ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ( DBT), अर्थात सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाएं सीधे बच्चों के खातों में कैसे पहुंचे, सम्बंधित चर्चा की और अध्यापकों का मार्गदर्शन किया।

     मीटिंग में नगर क्षेत्र ग़ाज़ियाबाद के सभी 82 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शादाब क़मर, राजकुमार, मनोज वत्स, दफ़्तर अली, मंजू, संगीता भूखन्डी, सुनीता, विनोद, नरेंद्र, ममता, शशिप्रभा, आकांक्षा प्रवीन आदि ने अपनी समस्याएं व कुछ सुझाव भी रखे। एक जुलाई से विद्यालय खुलने से पूर्व की तैयारी की प्रधानाध्यापक स्तर पर योजना बनाने हेतु शुभकामनाएं भी दी गईं।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स