खंड शिक्षा अधिकारी ने दिए गुरु मंत्र, गुरुवार से खुल रहे स्कूलों में प्राथमिकताएं भी गिनवाईं
। लोनी, खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी के निर्देशन में लोनी ब्लॉक के प्रधानाध्यापकों की मासिक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में आगामी एक जुलाई से अध्यापकों को विद्यालय में उपस्थित होकर किन कार्यों को प्रमुखता से करना है इस पर दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर एसडीएम लोनी शुभांगी शुक्ला भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कोविड-19 माहामारी से बचाव हेतु सभी को सावधानी बरतने के साथ अपनी और समाज की सुरक्षा को महत्व देने की अपील की। इसके साथ ही एसडीएम द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों को कोविड वैक्सीनेशन हेतु जागरूकता अभियान को विशेषता से चलने हेतु कहा गया। उन्होंने सुझाव दिया की ऑनलाइन क्लास संचालित करते समय सभी अध्यापक आरंभ में अभिभावकों से बात कर उन्हें वैक्सीनेशन की जानकारी दें। उन्होंने वैक्सीन लगवाने हेतु बनाए गए सेंटर्स की जानकारी भी साझा की। यूनिसेफ की ओर से प्रतिभाग कर रहे डॉक्टर ज़फ़र द्वारा सभी को संचारी रोगों से बचाव व सुरक्षा की जानकारी दी गई। नव नियुक्त बीईओ हरि ओम सिंह ने भी सिक्षकों का मार्ग दर्शन किया। मीटिंग में स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य गण, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन टीम के सदस्य, संकुल शिक्षकों एवंम् प्रधानध्यापकों ने प्रतिभाग किया।