समाजी सम्मान समारोह को लेकर मंसूरी समाज का विचार मंथन
राष्ट्रीय मंसूरी समाज पहला समाजी मज़बूत संगठन बनकर मध्य प्रदेश में उभरा : जाकिर मंसूरी
कोरोना काल की समाप्ति पश्चात आगामी महीनों में शाजापुर जिले में राष्ट्रीय मंसूरी समाज का जिला स्तरीय प्रतिभावान समाजसेवी सम्मान समारोह होने वाला है जिसकी तैयारीयो को लेकर प्रदेश पदाधिकारी व जिला पदाधिकारियों की एक संगोष्ठी का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष सलीम मंसूरी कबाड़ी, प्रदेश प्रभारी हकिम मंसूरी प्रदेश महामंत्री वहाब मंसूरी की अनुशंसा व सहमति पर किया गया।
तहसील अध्यक्ष शफीक मंसूरी ने बताया कि संगोष्ठी जिलाध्यक्ष जाकिर मंसूरी के आवास पर रखी गई जहां प्रदेश कार्यकारणी से सिराज मंसूरी माकड़ौन, लडॉवद रईस मंसुरी, मुमताज खान मंसुरी, हाफिज मंसुरी दुपाड़ा, सर्फराज़ मंसुरी दुपाड़ा आदि सभी ने शिरकत की। सम्मान समारोह की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।