दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, अस्पताल में परिजनों का हंगामा

 


           गुना, शहर के बोहरा कॉम्प्लेक्स में हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई। दिनदहाड़े हुए गोलीकांड के बाद गुस्साए लोगों ने जिला अस्पताल के बाहर हंगामा किया। घटना की सूचना लगते ही जिला अस्पताल के बाहर और बोहरा कॉम्पलेक्स मस्जिद के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

 आरोपियों की पहचान, लेकिन तलाश जारी

     गुना एसपी ने बताया कि आपसी रंजिश के मामले में हत्याकांड का अंजाम दिया गया है. एसपी ने बताया कि शफीक कुरैशी उर्फ काले खां को बोहरा मस्जिद के बाहर गोली मार दी गई. एसपी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की पहचान कर ली गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस बल को भी रवाना कर दिया गया है पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल, बोहरा कॉम्प्लेक्स और तलैया मोहल्ला में पुलिस बस तैनात किया गया है।

   शफीक को मारी गई दो गोलियां-

        बताया जा रहा है कि गुना के बोहरा कॉम्प्लेक्स में शफीक कुरैशी को बाइक पर आए युवकों ने गोली मार दी. गोलीकांड के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शफीक को जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान शफीक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शफीक को दो गोलियां लगी थी. शफीक की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचकर हंगामा कर दिया. स्थिति को देखते हुए शहर में कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स