खंडवा विधायक के निवास पर मची पानी के लिए त्राहि-त्राहि, पूर्व पार्षद पति को भेंट कीं चूड़ी
चंद्रशेखर महाजन की ब्यूरो रिपोर्ट
खंडवा (मध्य प्रदेश), के वार्ड आनंद नगर में पिछले एक माह से नर्मदा जल वितरण नहीं होने के कारण वार्ड पार्षद शिवानी चाणक्य और विधायक देवेंद्र वर्मा से वार्ड वासियों की नाराजगी आज सड़क पर आ गयी।वार्ड के निवासी अंशुल सैनी, लव जोशी, सुजीत सैनी और रतन सक्सेना ने पार्षद को निकम्ममा घोषित करके पांच साल तक वार्ड से गायब रहने पर पार्षद पति को दुकान पर जाकर चुडियां भेेंट कीं।
उधर वार्ड वासियों ने कहा कि पार्षद और विधायक अपने सहयोगियो के यहाँ रोज टैंकर भिजवा रहे हैं और जनता प्यासी मर रही है।
वार्ड के निवासीयों ने कहा कि पूरे शहर में जब सुक्ता की लाईन से पानी सप्लाई किया जा रहा है तो आनंद नगर में सूक्ता की लाइन जो कटी हुई है। उस लाईन को विधायक क्यों नहीं जुड़वा रहे हैं। इसी विरोध के चलते विधायक और पार्षद हाय /हाय और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुऐ चक्का जाम करके सड़क पर बैठ गये। वहीं पार्षद पति द्वारा पुलिस बुलाने पर वार्ड वासियों का गुस्सा और बढ़ गया । गुस्सा बड़ता देखमोघट टीआईबीएल अटोदे के समझाने और टैंकर मंगवाने का आश्वासन देने के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया।