गांवों में गंगा का अवांछित व अनियंत्रित पानी भरने से नष्ट हुई फ़सलों का मुआवज़ा देने की मांग
मेरठ, ज़िले के गंगानगर में युवा एकता शिक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने गंगा के अनियंत्रित बहाव से हो रही हानियों की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार से मांग की। समिति के अध्यक्ष इंजीनियर सचिन बड़ेरा और महासचिव अमन चौधरी ने गंगा किनारे बसे सभी गांवों में गंगा का पानी भर जाने से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए केंद्रीय आर्थिक सहायता पैकेज जारी करने की मांग की है। इस अवसर पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जाटव ने भी भारत सरकार से बाढ़ पीड़ितों की हर संभव सहायता की मांग की है। कहा गया कि गंगा का पानी गांव की आबादी में और जंगलों में भर जाने के कारण न केवल किसानों की फसलें हीं तबाह हुई है बल्कि गांव वालों के घरों को भी शदीद नुकसान पहुंचा है। वक्ताओं द्वारा किसानों की फसलें नष्ट होने पर उन्हें उनकी फ़सलों का पूरा मुआवज़ा देने की मांग भी की गई।