बेखौफ बदमाशों ने अस्पताल मालिक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
मेरठ, पुलिस की शिथिलता के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। ताज़ा घटना बोहला रोड मुल्तान नगर मेरठ के थाना टीवी नगर मेरठ स्थित महावीर अस्पताल की है। यहां पर बेखौफ बदमाशों ने अस्पताल के मालिक चौधरी यशपाल सिंह को रात में अज्ञात हमलावर द्वारा उनके घर पर ही गोली मार दी। परिजनों के अनुसार वो घर पर ही थे तभी किसी अज्ञात बंदूकधारी ने उन पर हमला कर दिया।
घायल चौधरी यशपाल सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना टीपी नगर पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू कर दी है।