वैक्सीनेशन सेंटर के करीब हेल्प डेस्क लगाकर की ज़रूरतमंदों की मदद
मालखरौदा, केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे मुहिम वैकशिन महाभियान के अंतर्गत मंडल मालखरौदा में भी आज भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल मालखरौदा के तत्वावधान में वैकसीनेसन सेंटर मालखरौदा के समीप "हैल्प डेस्क" लगायी गई।जिसके तहत ग्रामीणों एवं अन्य लोगों को, वैकसीनेशन के लाभ सहित अन्य जानकारी मुहैया कराने हेतु कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मालखरौदा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष श्याम नायक, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नरोत्तम गवेल, एवं युवा मोर्चा मंडल महामंत्री जितेश कुमार चंद्रा, महामंत्री तुलेश्वर साहू, युवा मोर्चा मंडल मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश पांडे, युवा नेता राजू बंजारे एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।