भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम को बताया प्रेरणा स्रोत
सीतापुर, क्षेत्र के मंडल शाहपुर भाजपा कार्यकर्ता रामजी शुक्ला ने प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को अपने युवा साथियों के साथ सुना मन की बात सुनने के बाद रामजी शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की एक एक शब्द से प्रेरणा लेने वाला है। कहा कि मेरे लिए भाजपा कार्यकर्ता होना सौभाग्य की बात है और मुझे अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है। भाजपा पार्टी सिर्फ़ और सिर्फ़ विकास की बातें करती है जबकि अन्य पार्टियां सिर्फ परिवारवाद करती हैं। इस कार्यक्रम में वासुदेव पांडे, अमित त्रिवेदी और शुभम् पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।