आबकारी अधिकारी की पत्नी ने पति और ससुराल वालों पर दर्ज कराया प्रकरण
इंदौर, ज़िले की भंवरकुआं थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति और आलीराजपुर के जिला आबकारी अधिकारी और सास ससुर के खिलाफ मारपीट और तलाक लेने के लिए दबाव बनाने का प्रकरण दर्ज किया है। मामले में जिला आबकारी अधिकारी के पिता और मां को भी आरोपी बनाया गया है पिता इंदौर में टीआई रह चुके हैं।
दरअसल, ये हाईप्रोफाइल मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में सामने आया है।अलीराजपुर के जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही की पत्नी फरहत ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है किउनके पति विनय रंगशाही, सास शीतल और ससुर अशोक रंगशाही उन्हें परेशान करते है और लगातार तलाक के लिए दबाब बना रहे है जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। भंवरकुआं पुलिस के जांच अधिकारी विक्रम सिंह मंडलोई ने इस बात की पुष्टि की है।
बता दें कि शिकायत में ये बात भी सामने आई है कि अलीराजपुर के जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही अपनी पत्नि को तलाक देने के लिए अक्सर दबाव बनाते है वही पिता अशोक रंगशाही और खुद के रसूख का इस्तेमाल कर मानसिक प्रताड़ना भी देते थे। बता दे कि पूर्व में विनय रंगशाही के पिता डीएसपी के पद से रिटायर्ड हुए है और इंदौर में टीआई भी रह चुके है। फिलहाल, महिला की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।