लॉज में धड़ल्ले से चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ फ़ाश, मौके से 16 गिरफ्तार
इंदौर, पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलक सिंह द्वारा जिला खरगोन में अनैतिक देह व्यापार करने वालो पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान के निर्देशन में एवं अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्र पंवार, अति पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इसी तारतम्य में मुख़बीर से सूचना प्राप्त हुई की सनावद में ट्रायंगल चौराहे पर सोनी लाज में देह व्यापार जैसा अनैतिक कार्य कर व्यापार किया जा रहा है । सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बडवाह श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया एवं मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पुलिस टीम से ही एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर सादे वर्दी में भेजा गया। सुचना की पुष्टि हो जाने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर द्वारा दबिश दी गयी, पुलिस टीम ने दबिश देकर मौके पर आपत्तिजनक स्थिति में 12 पुरुष, 03 महिलाये सहित 01 लाज संचालक सहित 16 व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनमे है। पकड़ मे आए व्यक्तियों ने अपने नाम अरुण सोनी, दुर्गेश पवार, विक्की तावडे, आकाश जाचपूरे, प्रवीण पवार, रोहित पाटीदार, सत्यम मलगाया, रोहित यादव, दीपक वर्मा, भीम पवार, मुकेश करौली, प्रकाश चोयल, रोहित राठौर बताया। उक्त आरोपीयों के कब्जे से नगदी 30,330/- रूपये, 14 विभिन्न कम्पनी के मोबईल किमती 1,50,000/-रु, 05 मोटर साइकल किमती 1,50,000/- रु, अन्य सामग्री 210/- रू इसी प्रकार कुल मश्रुका किमती लगभग 3,30,540/- रूपये को विधिवत जप्त किया गया।
ं आरोपियों के विरूद्ध थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 392/2021 धारा 3,4,5,7(1)(बी) अनैतिक देह व्यापार(निवारण) अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बडवाह श्री मानसिंह ठाकुर के नेतृत्व में साइबर सेल से उनि. सुदर्शन कुमार व उनि. दीपक यादव, पुलिस लाईन से प्र.आर. शक्तिसिंह, आर. दीपक तोमर, आर. लोकेश वास्कले, आर. सत्यभान, आर. तरूण, आर. सुमित, आर. मनोज, आर. सोनू, आर. अभिलाष डोंगरे, आर. मगनसिंह अलावा, आर. विजयेन्द्र वास्केल, महिला आर. सपना व महिला आर. शालिनी का विशेष योगदान रहा।