सवा करोड़ दरूद शरीफ* है इस बहुत खास मुकाबले में सबसे ज्यादा दरूद शरीफ पढ़ने वालों में अव्वल

आज के टाइम में बच्चो को दीनी बाते सीखने के लिए व्हाट्सएप पर एक दीनी मुकाबला शुरू किया गया।जिसका नाम *सवा करोड़ दरूद शरीफ* है इस बहुत खास मुकाबले में सबसे ज्यादा दरूद शरीफ पढ़ने वालों में मोहम्मद अज़फ़र महमूद जिनकी उम्र 10 साल है जो लखनऊ यूपी के हैं। Ist आए हैं और मोहम्मद ऐमन महमूद जो 11 साल के हैं और लखनऊ यूपी के हैं वह Ilnd आए हैं बहुत ही जबरदस्त मुकाबले में पहली और दूसरी जगह लाने के लिए लोगों ने मुबारकबाद दिया है इस ग्रुप की एडमिन मोहतरमा सबीहा अज़हर साहिबा ने ख़ास मुबारकबाद पेश किया है उनके अलावा तमाम लोगों ने मुबारकबाद पेश किया है दोनों बच्चे पूछने पर बताते हैं यह मेरी दादी मोहतरमा कमर आरा साहिबा जो अब इस दुनिया में नहीं है यह तरबीयत उन्हीं की दी हुई है अल्लाह पाक उनको जन्नतुल फिरदोस में आला से आला मुकाम दे और ग्रुप की एडमिन सबीहा अज़हर जी की तमाम मुरादों को पूरा करें