संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सवा करोड़ दरूद शरीफ* है इस बहुत खास मुकाबले में सबसे ज्यादा दरूद शरीफ पढ़ने वालों में अव्वल

चित्र
 आज के टाइम में बच्चो को दीनी बाते सीखने के लिए व्हाट्सएप पर एक दीनी मुकाबला शुरू किया गया।जिसका नाम *सवा करोड़ दरूद शरीफ* है इस बहुत खास मुकाबले में सबसे ज्यादा दरूद शरीफ पढ़ने वालों में  मोहम्मद अज़फ़र महमूद जिनकी उम्र 10 साल है जो लखनऊ यूपी के हैं। Ist आए हैं और  मोहम्मद ऐमन महमूद  जो 11 साल के हैं और लखनऊ यूपी के हैं वह  Ilnd आए हैं  बहुत ही जबरदस्त मुकाबले में पहली और दूसरी जगह लाने के लिए लोगों ने मुबारकबाद दिया है इस ग्रुप की एडमिन मोहतरमा सबीहा अज़हर साहिबा ने ख़ास मुबारकबाद पेश किया है उनके अलावा तमाम लोगों ने मुबारकबाद पेश किया है दोनों बच्चे पूछने पर बताते हैं यह मेरी दादी मोहतरमा कमर आरा साहिबा जो अब इस दुनिया में नहीं है यह तरबीयत उन्हीं की दी हुई है अल्लाह पाक उनको जन्नतुल फिरदोस में आला से आला मुकाम दे और ग्रुप की एडमिन सबीहा अज़हर जी की तमाम मुरादों को पूरा करें

नाले के दूषित पानी के कारण रोज़ मर रही हजारों मछलियां, शिवना में बढ़ रहा है प्रदूषण का स्तर

चित्र
                                                                      -मंगल देव राठौर                       मंदसौर,    शिवना शुदिकर्ण के नाम पर शासन ने लाखों खर्च कर दिए परन्तु नतीजा आज भी धरातल पर शून्य ही है। कांग्रेस नेट्स और पूर्व पार्षद लियाकत नीलगर ने बताया कि शिवना में मिल रहे गन्दे नालों के दूषित पानी की वजह से रोजाना सेकड़ों मछलियां किनारों पर आकर दम तोड़ रही हैं।                  नारायण नगर शालीमार कालोनी अशोकनगर और खानपुरा से आने वाला पानी बुगलिया नाले के जरिये सीधा शिवना नदी में आ रहा है। तीन छतरी बालाजी के बुगलिया नाले से मिलने वाले गन्दे पानी को नदी में मिलने से रोकने के लिए आज तक नगरपालिका कोई प्रस्ताब बना कर शासन को नहीीं भेज पाई हैै। पूर्व में मेरे पार्षदीय कार्यकाल में भी नपा को तीन छ...

खंडवा विधायक के निवास पर मची पानी के लिए त्राहि-त्राहि, पूर्व पार्षद पति को भेंट कीं चूड़ी

चित्र
                                           चंद्रशेखर महाजन की ब्यूरो रिपोर्ट           खंडवा (मध्य प्रदेश), के वार्ड आनंद नगर में पिछले एक माह से नर्मदा जल वितरण नहीं होने के कारण वार्ड पार्षद शिवानी चाणक्य और विधायक देवेंद्र वर्मा से वार्ड वासियों की नाराजगी आज सड़क पर आ गयी।      वार्ड के निवासी अंशुल सैनी, लव जोशी, सुजीत सैनी और रतन सक्सेना ने पार्षद को निकम्ममा घोषित करके पांच साल तक वार्ड से गायब रहने पर पार्षद पति को दुकान पर जाकर चुडियां भेेंट कीं।      उधर वार्ड वासियों ने कहा कि पार्षद और विधायक अपने सहयोगियो के यहाँ रोज टैंकर भिजवा रहे हैं और जनता प्यासी मर‌ रही है।            वार्ड के निवासीयों ने कहा कि पूरे शहर में जब सुक्ता की लाईन से पानी सप्लाई किया जा रहा है तो आनंद नगर में सूक्ता की लाइन जो कटी हुई है। उस लाईन को विधायक क्यों नहीं जुड़वा रहे हैं। इसी विरोध के चलते व...

आदिवासियों के खेत की नपत करने और पट्टे देने के एवज़ में रेंजर ने की पैसों की मांग, हुई शिकायत

चित्र
           खरगोन/मध्यप्रदेश, गांव बलवाड़ा के अंतर्गत अवैध तरीके से पेड़ कटाई के बाद एक बार फिर वन मंडल बड़वाह के अधीनस्त डिप्टी रेंजर द्वारा आदिवासियों से पैसा मांगने का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में काटकूट के अंतर्गत आने वाले ग्राम आक्या के करीब 10 से 15 रहवासियो ने डिप्टी रेंजर सेवक राम निराले पर पैसे मांगने के आरोप लगाए है। जिसकी जाच के लिए बड़वाह डीएफओ एस एस चौहान ने जाँच कर दोषियों पर कार्यवाही का ग्रामीणों को आश्वशन दिया है।      दरसल खरगोन जिले के ग्राम काटकूट के अंतर्गत आने वाले आदिवासी क्षेत्र ग्राम आक्या के आदिसवासी ग्रामीणजनो ने वन मंडल बड़वाह में डिप्टी रेंजर सेवकराम निराले द्वारा जमीन नप्ति करने एवम पट्टे बनाने के एवज में पैसे मांगने के संदर्भ में एक शिकायती आवेदन दिया था। इस शिकायती आवेदन के आधार पर ग्रामीणों ने बताया की विगत 20 वर्षो से हम अपने बाप दादाओं की जमीन पर खेती कार्य कर रहे है ।लेकिन कुछ दिनों पहले ही ग्राम ओखला रेंज के डिप्टी रेंजर निराले ने आकर हमसे हमारी जमीनों की नप्ति करने एवम उन जमीनों के पट्टे देने के नाम पर हमसे...

शिक्षाधिकारियों ने ली गुरुओं की क्लास- छात्रों की ऑनलाइन डाटा फ़ीडिंग, बालिका शिक्षा और ई- पाठशाला पर दिया विशेष ध्यान

चित्र
               ग़ाज़ियाबाद, शिक्षा अधिकारीयों ने प्रधानाध्यापकों को नए शैक्षिक सत्र की कार्य योजना समझाई। खण्ड शिक्षा अधिकारी किरण यादव की अध्यक्षता में जिला समन्वयक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के मेंटर, स्टेट रिसोर्स ग्रुप टीम के सदस्यों,  एकेडमिक  रिसोर्स पर्सन्स और  स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ होने वाली ऑनलाइन मीटिंग में एमडीएम योजनांतर्गत छात्रों के बैंक खातों का विवरण, कन्वर्जन कॉस्ट तथा खाद्यान्न वितरण की प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड की स्थिति, शारदा पोर्टल पर बच्चों की सूचना अपडेट की स्थिति, ई- पाठशाला के फेज-4 के क्रियान्वयन की रूपरेखा एवं दूरदर्शन/लिंक/आओ सीखे अंग्रेजी जैसे कार्यक्रमों में बच्चों के सीखने की गति और इसे प्रभावशाली बनाने के उपायों पर चर्चा, छात्रों के Learning Loss को न्यूनतम करने की कार्य योजना एवं व्हाट्सएप ग्रुप अपडेट करने की स्थिति, क्विज़ में प्रतिभाग करने वाले छात्रों की संख्या, प्रेरणा साथी बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास, और इसमें आरही समस्याओं के समाधान के लिए लिए सुझाव, दीक्षा ऐप अपडेट कर नए ...

बेखौफ बदमाशों ने अस्पताल मालिक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

चित्र
           मेरठ,  पुलिस की शिथिलता के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। ताज़ा घटना बोहला रोड मुल्तान नगर मेरठ के थाना टीवी नगर मेरठ स्थित महावीर अस्पताल की है।                  यहां पर बेखौफ बदमाशों ने अस्पताल के मालिक चौधरी यशपाल सिंह को रात में अज्ञात हमलावर द्वारा उनके घर पर ही गोली मार दी। परिजनों के अनुसार वो घर पर ही थे तभी किसी अज्ञात बंदूकधारी ने उन पर हमला कर दिया। घायल चौधरी यशपाल सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना टीपी नगर पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू कर दी है। 

यूपी पुलिस का कारनामा- महज़ शक के आधार पर किशोर को 44 घंटों से अधिक समय से बैठाए रखा है लॉकअप में

चित्र
          बदलापुर (जौनपुर),  वैसे तो नवागत पुलिस अधीक्षक ने चार्ज संभालने के बाद मिडिया से रूबरू होते हुए वक्तव्य दिया था कि सबसे पहले सिस्टम को सुधारने की कार्यवाही होगी। लेकिन उनके इस आदेशों की अवहेलना करते हुए बदलापुर पुलिस की मनमानी साफ़ तौर पर दिखाई दे रही है। बता दें कि कोतवाली क्षेत्र बदलापुर खुर्द के 17 वर्षीय बच्चे केवल शक के आधार पर 44 घंटों से अधिक समय से लॉकअप में डाला हुआ है। जबकि नियमानुसार किसी भी मुलजिम को थाने में 24 घंटे से अधिक समय तक नहीं रखा जा सकता। गिरफ्तारी के 24 घंटे के अंदर मुलजिम को अदालत में पेश करना होता है।          प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने में बंद नाबालिग़ के भाई सत्यम अग्रहरि पुत्र श्रवण अग्रहरि ने एएमई न्यूज़ को बताया कि उसके पास  बाजार में साईकिल व मोटरसाइकिल के पंचर बनाने की दुकान है। इस दुकान पर पीड़ित का भाई स्नेहम अग्रहरी पुत्र श्रवण अग्रहरि उम्र 17 वर्ष निवासी बदलापुर खूर्द भी काम करता है। विगत रविवार को रात 12 बजे के करीब पुलिस बगैर कुछ बताते और बिना किसी पुख्ता सबूत के 17 वर्षीय श्र...

पालिका अध्यक्ष मुमताज़ बेगम ने कचरा लोडर वाहन कस्बा वासियों को किए अर्पित

चित्र
                                                    रिपोर्ट - विजय बघेल         शिकोहाबाद (फ़िरोज़ाबाद),  मैनपुरी रोड स्थित बाटर वर्क्स में मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष ने चार वाहन लोडरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा लगातार प्रयास जारी हैं। इसी के तहत मंगलवार को कूड़े और मलबे के ढेर उठाने के लिए नगर पालिका परिषद ने दो जेसीबी कंपनी का नया लोडर व एक टाटा 407 और एक छोटा लोडर खरीदा है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मुमताज बेगम का कहना है कि नगर पालिका को स्वच्छ बनाने के लिए नये वाहनों को लगाया गया है। लोगों से अपील की है कि कूड़ा नालियों में ना फेंके। नगर को स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि जो पुराने वाहन थे उससे पूरे शहर का कूड़ा और मलवा नहीं उठ पाता था। अब चार वाहनों को अलग-अलग क्षेत्रों में एक साथ लगाए जाएंगे। जिससे नगर को स्वच्छ बनाया जा सके।     ...

शैक्षिक बैठक में अध्यापकों का मार्गदर्शन कर छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं का लिया जायज़ा

चित्र
            ग़ाज़ियाबाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र पवन कुमार भाटी एवंम कुसुम सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वयक, डायट मेंटर व SRG  के साथ ही समस्त एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (ARPs) के साथ एकेडमिक बैठक का आयोजन किया गया। ऑनलाइन माध्यम से मीटिंग में चर्चा- चर्चा करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एमडीएम योजना के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का विवरण, बैंक के खाते का विवरण, कन्वर्ज़न कॉस्ट तथा खाद्यान्न वितरण का विवरण कक्षा वार प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड के कार्य को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।  कार्यालय सहायक विपिन कुमार द्वारा समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण भी किया गया। शारदा पोर्टल पर सूचना अपडेट की स्थिति संतोषजनक पाई गई। इस अवसर पर राज्य संसाधन समूह के सदस्यों पूनम शर्मा, विनीता त्यागी व देवान्कुर भारद्वाज द्वारा ई- पाठशाला फेज-4 क्रियान्वयन की रूपरेखा समझाई गई।     नगर क्षेत्र से डाएट मेंटोर सुधीर जायसवाल ने प्रेरणा साथी के चुनाव में ध्यान रखने वाले बिन्दुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। ARP शरद भारती द्वार...

स्वास्थ्य सेवाओं में 24 घंटे समर्पित है मेट्रो हॉस्पिटल एवं हार्ट इंस्टिट्यूट

चित्र
         गौतमबुद्ध नगर । नोएडा स्थित मेट्रो हॉस्पिटल एवं हार्ट इंस्टीट्यूट वर्षों से उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। जहां कोविड-19 गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन होता है।वही उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मरीजों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए मौजूद हैं। इस संबंध में पदम श्री,पदम विभूषण पुरस्कार से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल ने विस्तृत जानकारी दी।      डॉ लाल ने कहा कि आज महामारी के चलते विश्व भर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ऐसे में गंभीर और असाध्य रोगियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसी क्रम में उनका निजी प्रयास है कि हृदय एवं अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को उच्चतम चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएं। जिसके लिए उन्होंने मेट्रो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं हार्ट इंस्टीट्यूट में विशेष प्रबंध किए हैं। जिसकी मॉनिटरिंग भी बेहद अनुभवी डॉक्टर्स की टीम करती है। पद्मश्री एवं पद्म विभूषण से सम्मानित डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि मेट्रो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं हार्ट इंस्टीट्यूट में अत...

रेलवे ट्रैक के पास मिला अज्ञात युवक का शव

चित्र
     जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर में रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इस सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।              बता दें कि जौनपुर- औड़िहार रेल मार्ग पर स्थित यादवेंद्र नगर रेलवे स्टेशन से 500 मीटर दूरी पर एक युवक की लाश रेलवे ट्रैक के पास पड़ी थी। मृतक के सिर में चोट के निशान थे और मुंह से झाग निकल रहा था।      गांव वालों ने हत्या कर दुर्घटना का रूप देने के प्रयास में लाश को ट्रैक पर रखे जाने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर गौराबादशाहपुर थाने के एसओ श्रीप्रकाश राय पुलिस फोर्स के साथ पहुँचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।       पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा ये हत्या है या फिर दुर्घटना।

अन्तर्राजीय वाहन चोर गैंग के तीन अभियुक्त किये गिरफ्तार*

चित्र
         फिरोजाबाद , पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने वाहनों की चोरी करने वाले अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गैंग के तीन अभियुक्तों को अवैध असलाहों सहित गिरफतार किया है। साथ ही चोरी की बीस मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को उनके निर्देशन में चोरो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी ग्रामीण के पर्यवेक्षण व सीओ शिकोहाबाद के नेतृत्व में उक्त चोरों को गिरफतार करते हुये बाइकों के अलावा दो अवैध तमंचा 315 बोर छह जिंदा कारतूस 315 बोर अवैघ बरामद हुये।      एसएसपी ने शिकोहाबाद पुलिस टीम को 20,000 रुपये नगद ईनाम देकर पुरस्कृत भी किया।

गांवों में गंगा का अवांछित व अनियंत्रित पानी भरने से नष्ट हुई फ़सलों का मुआवज़ा देने की मांग

चित्र
             मेरठ, ज़िले के गंगानगर में युवा एकता शिक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने गंगा के अनियंत्रित बहाव से हो रही हानियों की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार से मांग की। समिति के अध्यक्ष इंजीनियर सचिन बड़ेरा और महासचिव अमन चौधरी ने गंगा किनारे बसे सभी गांवों में गंगा का पानी भर जाने से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए केंद्रीय आर्थिक सहायता पैकेज जारी करने की मांग की है।             इस अवसर पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जाटव ने भी भारत सरकार से बाढ़ पीड़ितों की हर संभव सहायता की मांग की है। कहा गया कि गंगा का पानी गांव की आबादी में और जंगलों में भर जाने के कारण न केवल किसानों की फसलें हीं तबाह हुई है बल्कि गांव वालों के घरों को भी शदीद नुकसान पहुंचा है।             वक्ताओं द्वारा किसानों की फसलें नष्ट होने पर उन्हें उनकी फ़सलों का पूरा मुआवज़ा देने की मांग भी की गई।

कैसे होगी तरक्की जब बाड़ ही खाने लगे खेत, सरकारी उपेक्षा की शिकार हैं विकास योजनाएं

चित्र
             भवानीपुर, देसरी पंचायत के फतेहपुर पोखर टोला गांव के दलाल और ठेकेदारों द्वारा अपने ही अपने गांव के विकास में पलीता लगाया जा रहा है। मामला भवानीपुर देसरी पंचायत के फतेहपुर को टोला का है। यहां पर 600 फीट रोड ईटा सोलिंग टेंडर तो पास करवा दिया लेकिन सही तरीका से रोड नहीं बनाया जिसके कारण ज्यादा बारिश होने के बाद रोड पर बहुत ज्यादा पानी जमा होकर एक तालाब के रूप में बदल जाता है। सितम ज़रीफ़ी यह है कि इस गांव के प्रति किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है। क्षेत्र वासियों काआरोप है कि जब वोट मांगने का टाइम आता है तब हाथ फैलाए दौड़ने लगते हैं और जब जीत जाते हैं फिर बाबू साहेब का मत बोलिए प्रधानमंत्री से भी आगे हो जाते हैं।            इसी तरह एक और मामला जल जीवन हरियाली के तहत फतेहपुर पोखरा टोला में पोखर का खुदाई हुआ खुदाई के उपरांत जितनी भी मिट्टी निकली सारी मिट्टी बेच दी। बाकी जहां-तहां बिखरते हुए छोड़कर चले गए। आरोप है कि इस कार्य में गांव के दलाल लोगों की मिली भगत से पैसा हज़म किया गया है।  

वास गांव में प्रधान द्वारा किया गया वृक्षारोपण,

चित्र
                                                               सांकेतिक तस्   लखीमपुर-खीरी,  ब्लॉक कुम्भी की ग्राम सभा बांस गांव में पर्यावरण की शुद्धता हेतु चलाए जा रहे प्रदेश सरकार के क्लीन प्रदेश ग्रीन प्रदेश कार्यक्रम के अनुसार ग्राम प्रधान सोमनाथ मिश्रा उर्फ छोटे भईया ने सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण कराया। जिसमें नीम, जमुन, पिपल ,सागौन, इत्यादि वृक्षों की प्रजाति शामिल रही। और लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया। ग्राम प्रधान सोमनाथ मिश्रा ने ग्रामीणो को बताया कि वृक्ष हमरे जीवन के लिये बहुत बहुमूल्य व जीवनदाता है। उन्होंने ग्राम वासीयो से निवेदन किया कि सभी लोग एक - एक पीपल एवंम् नीम का पेड अवश्य लगयें। क्योंकि पीपल नीम हमरे जीवन को न केवल शुद्ध करता है वरन ऑक्सीजन भी प्रदान करता है। जिससे संपूर्ण मानव जाति सुरक्षित रहती है। उनका कहना था कि आप लोगों ने कुछ समय पूर्व में देखा कि ऑक्सीजन की कमी हो...

कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए एक जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल, विशेषज्ञों की राय के बाद लिया जाएगा फ़ैसला

चित्र
       भोपाल,  एमपी में स्कूल खोलने के बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। फिलहाल प्रदेश में एक जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे। अभी बच्चों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है । मंत्रियों की प्रेजेंटेशन में हुई चर्चा:    ऑनलाइन और टीवी के माध्यम से ही बच्चों की पढ़ाई कराए जाने पर सहमति जताई गई है। वाट्सएप के माध्यम से पाठ्य पुस्तकों के आधार पर छात्रों को वर्कशीट उपलब्ध कराए जाने का भी निर्णय लिया गया। यह भी फैसला लिया गया कि स्कूल खोलने के महत्वपूर्ण निर्णय के संबंध में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे।  स्कूल शिक्षा से सम्बंधित निर्णय लेने से पूर्व मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्रियों से भी स्कूल खोलने के सम्बंध में चर्चा करेंगे। अधिकारी विशेषज्ञों से चर्चा की जाएगी ।    अंतिम फैसले के रूप में अधिकारियों, डॉक्टर्स और विशेषज्ञों से सलाह करने के बाद ही प्रदेश में स्कूल खोलने का निर्णय लिया जाएगा।  काबीना मीटिंग मे...

खंड शिक्षा अधिकारी ने दिए गुरु मंत्र, गुरुवार से खुल रहे स्कूलों में प्राथमिकताएं भी गिनवाईं

चित्र
।         लोनी,  खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी के निर्देशन में लोनी ब्लॉक के प्रधानाध्यापकों की मासिक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में आगामी एक जुलाई से अध्यापकों को विद्यालय में उपस्थित होकर किन कार्यों को प्रमुखता से करना है इस पर दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर एसडीएम लोनी शुभांगी शुक्ला भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कोविड-19 माहामारी से बचाव हेतु सभी को सावधानी बरतने के साथ अपनी और समाज की सुरक्षा को महत्व देने की अपील की। इसके साथ ही एसडीएम द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों को कोविड वैक्सीनेशन हेतु जागरूकता अभियान को विशेषता से चलने हेतु कहा गया। उन्होंने सुझाव दिया की ऑनलाइन क्लास संचालित करते समय सभी अध्यापक आरंभ में अभिभावकों से बात कर उन्हें वैक्सीनेशन की जानकारी दें। उन्होंने वैक्सीन लगवाने हेतु बनाए गए सेंटर्स की जानकारी भी साझा की। यूनिसेफ की ओर से प्रतिभाग कर रहे डॉक्टर ज़फ़र द्वारा सभी को संचारी रोगों से बचाव व सुरक्षा की जानकारी  दी गई।       नव नियुक्त बीईओ हरि ओम सिंह ने भी सिक्षकों का मार्ग दर्शन किया। मीटिंग में स्ट...

वैक्सीनेशन सेंटर के करीब हेल्प डेस्क लगाकर की ज़रूरतमंदों की मदद

चित्र
                मालखरौदा, केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे मुहिम वैकशिन महाभियान के अंतर्गत मंडल मालखरौदा में भी आज भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल मालखरौदा के तत्वावधान में वैकसीनेसन सेंटर मालखरौदा के समीप "हैल्प डेस्क" लगायी गई।जिसके तहत ग्रामीणों एवं अन्य लोगों को, वैकसीनेशन के लाभ सहित अन्य जानकारी मुहैया कराने हेतु कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मालखरौदा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष श्याम नायक, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नरोत्तम गवेल, एवं युवा मोर्चा मंडल महामंत्री जितेश कुमार चंद्रा, महामंत्री तुलेश्वर साहू, युवा मोर्चा मंडल मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश पांडे,  युवा नेता राजू बंजारे एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

हाईवे पर हुआ बडा हादसा कई घायल

चित्र
         मझोला, थाना क्षेत्र के गिंनौर दा माफी गांव के सामने दिल्ली की ओर से आ रही डबल डेकर बस पल्ट गई जिससे कई यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी और डिटेल आनी शेष है।

राशन का वितरण कर स्वच्छता का दिया संदेश, शिक्षा को बताया शक्तिशाली हथियार

चित्र
                                       मन्दसौर से  मंगल देव राठौर (ब्यूरो चीफ़) की रिपोर्ट कोविड लॉक डाउन से प्रभावित बच्चों को गोपाल किरन नामक समाजसेवी संस्था ने राशन किट प्रदान प्रदाय की।  शिक्षा को बताया ऐसा एक मात्र शक्तिशाली हथियार जिससे संसार को बदला जा सकता है।  "अपने शहर को ना करें मैला, साथ मैं लेकर जाये थैला" का नारा दिया।             ग्वालियर , गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष के नेतृत्व में साउथ सेंट्रल जोन के नाइन इन माईन के जोनल कोडिनेटर निरंजन कुमार के मार्गदर्शन में बच्चों को निःशुल्क राशन किट संगीता शाक्य मुख्य संरक्षक, कैलाश चन्द मीणा,मंडल वन अधिकारी व संरक्षक के संरक्षण में PRATYeK नई दिल्ली के सहयोग से न्यू मोहन नगर, थाटीपुर, ग्वालियर मैं श्री रामप्रसाद बसेडिया (पंचायत अधिकारी,एवं संस्था मैं शासकीय योजना के विशेषज्ञ), रईस खान (मध्यराज न्यूज पेपर), श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, जहाँआरा, सचिव की उपस्थिति मैं 35 से अधिक बच्चो...

नाले की आवाजाही नहीं होने से मोहल्ले वाले परेशान, भाई से पहले सफाई ना होने से और बढ़ेगी परेशानी

चित्र
          मालखरौदा, जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत आने वाले ग्राम आमनदुला में नाली में पानी की आवा जाही नहीं होने से मोहल्ले वाले परेशान हो रहे हैं। दो महीने पहले ही नाली में काम कराया गया था बरसात के मौसम में नाली का पानी नाली में नहीं बल्कि रोड में बहतआ है। इसमें लकड़ी के डंडे का सेटरीग किया गया था और सरिया का उपयोग किया गया ओ भी नाम मात्र लेकिन कोई काम का नहीं। वर्तमान में नाली पूरी तरह से मलबा से भर गई है। नाली की सफाई नहीं की गई है। हद तो ये है कि उसके उपर कोई ढक्कन तक नहीं लगाया गया है।  इससे आने जाने वाले लोग दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। मोहल्ले वालों ने आरोप लगाया है कि सक्षम अधिकारी कोई सुनने वाले कोई नहीं है।

मंदसौर में हनी ट्रैप गिरोह का सक्रिय, सरवानिया महाराज में एक निजी डॉक्टर फंसा

चित्र
                  नीमच/मंदसौर, (मंगलदेव राठौर) इन दिनों वाटसऐप अश्लील वीडियो हनीट्रैप गिरोह नीमच मंदसौर में सक्रिय है, अब तक कई लोगों से लाखों रूपए इस गिरोह ने इसलिए हैं। संभ्रात परिवार के लोग बदनामी के वजह से चुपचाप पैसे देदेते हैं, मंदसौर के बाद सरवानिया महाराज में भी एक निजी डॉक्टर फंस गया है।       नीमच—मंदसौर। इन दिनों वाटसऐप वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर रसूखदार अथवा ओहदेदा या अन्य लोगों को ब्लैकमेल कर पैंसे ऐठने वाला गिरोह नीमच और मंदसौर जिले में सक्रिय है। अननॉन नंबर से किसी के पास अगर किसी के पास वीडियो कॉल आया तो वे सावधान हो जाईए। अननॉन नंबर से खूबसूरत सी लडकी वीडियो कॉल करती है, बातों—बातों में उसे उलझाती है और बाद में धीरे—धीरे कपडे उतारकर अश्लील चैट शुरू कर देती है। इस दौरान हनीट्रैप वाली लडकी यह वीडियो रिकार्डिंग पर रख देती है। और उसका खुद का वीडियो और सामने देख रहे व्यक्ति का वीडियो दोनों शूट कर देती है और बाद में शुरू होता है लाखों लेने का खेल। मंदसौर में कई ऐसे मामले सामने आए है, इज्जत बचाने के चक्कर ...

दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, अस्पताल में परिजनों का हंगामा

चित्र
              गुना, शहर के बोहरा कॉम्प्लेक्स में हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई। दिनदहाड़े हुए गोलीकांड के बाद गुस्साए लोगों ने जिला अस्पताल के बाहर हंगामा किया। घटना की सूचना लगते ही जिला अस्पताल के बाहर और बोहरा कॉम्पलेक्स मस्जिद के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।  आरोपियों की पहचान, लेकिन तलाश जारी      गुना एसपी ने बताया कि आपसी रंजिश के मामले में हत्याकांड का अंजाम दिया गया है. एसपी ने बताया कि शफीक कुरैशी उर्फ काले खां को बोहरा मस्जिद के बाहर गोली मार दी गई. एसपी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की पहचान कर ली गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस बल को भी रवाना कर दिया गया है पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल, बोहरा कॉम्प्लेक्स और तलैया मोहल्ला में पुलिस बस तैनात किया गया है।     शफीक को मारी गई दो गोलियां-         बताया जा रहा है कि गुना के बोहरा कॉम्प्लेक्स में शफीक कुरैशी को बाइक पर आए युवकों ने गोली मार दी. गोलीकांड के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शफीक को जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्प...

बिहार में भी सुनी गई मन की बात

चित्र
      मोतिहारीः कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के बांस घाट पंचायत के भाजपा अध्यक्ष बद्री प्रसाद दास ने ग्रामीणों के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी।        मोतिहारी जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के बांस घाट पंचायत के भाजपा अध्यक्ष बद्री प्रसाद दास ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात बड़ी ही शांति के साथ ग्रामीणों के साथ सुने और इन लोगों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात बड़ी ही गौर से सुने मन की बात सुनने में बहुत से लोग शामिल थे। बांस घाट पंचायत के भाजपा अध्यक्ष बद्री प्रसाद दास एवं अनिल सिंह व पंकज कुमार अशोक कुमार विकास कुमार एवं अन्य लोग शामिल थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम को बताया प्रेरणा स्रोत

चित्र
           सीतापुर,  क्षेत्र के मंडल शाहपुर भाजपा कार्यकर्ता रामजी शुक्ला ने प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को अपने युवा साथियों के साथ सुना मन की बात सुनने के बाद रामजी शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की एक एक शब्द से प्रेरणा लेने वाला है। कहा कि मेरे लिए भाजपा कार्यकर्ता होना सौभाग्य की बात है और मुझे अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है। भाजपा पार्टी सिर्फ़ और सिर्फ़ विकास की बातें करती है जबकि अन्य पार्टियां सिर्फ परिवारवाद करती हैं। इस कार्यक्रम में वासुदेव पांडे, अमित त्रिवेदी और शुभम् पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समाजी सम्मान समारोह को लेकर मंसूरी समाज का विचार मंथन

चित्र
           राष्ट्रीय मंसूरी समाज पहला समाजी मज़बूत संगठन बनकर मध्य प्रदेश में उभरा : जाकिर मंसूरी          कोरोना काल की समाप्ति पश्चात आगामी महीनों में शाजापुर जिले में राष्ट्रीय मंसूरी समाज का जिला स्तरीय प्रतिभावान समाजसेवी सम्मान समारोह होने वाला है जिसकी तैयारीयो को लेकर प्रदेश पदाधिकारी व जिला पदाधिकारियों की एक संगोष्ठी का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष सलीम मंसूरी कबाड़ी, प्रदेश प्रभारी हकिम मंसूरी प्रदेश महामंत्री वहाब मंसूरी की अनुशंसा व सहमति पर किया गया। तहसील अध्यक्ष शफीक मंसूरी ने बताया कि संगोष्ठी जिलाध्यक्ष जाकिर मंसूरी के आवास पर रखी गई जहां प्रदेश कार्यकारणी से सिराज मंसूरी माकड़ौन, लडॉवद रईस मंसुरी, मुमताज खान मंसुरी, हाफिज मंसुरी दुपाड़ा, सर्फराज़ मंसुरी दुपाड़ा आदि सभी ने शिरकत की। सम्मान समारोह की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

आबकारी अधिकारी की पत्नी ने पति और ससुराल वालों पर दर्ज कराया प्रकरण

चित्र
        इंदौर, ज़िले की भंवरकुआं थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति और आलीराजपुर के जिला आबकारी अधिकारी और सास ससुर के खिलाफ मारपीट और तलाक  लेने के लिए दबाव बनाने का प्रकरण दर्ज किया है। मामले में जिला आबकारी अधिकारी के पिता और मां को भी आरोपी बनाया गया है पिता इंदौर में टीआई रह चुके हैं।     दरअसल, ये हाईप्रोफाइल मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में सामने आया है।अलीराजपुर के जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही की पत्नी फरहत ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है किउनके पति विनय रंगशाही, सास शीतल और ससुर अशोक रंगशाही उन्हें परेशान करते है और लगातार तलाक के लिए दबाब बना रहे है जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। भंवरकुआं पुलिस के जांच अधिकारी विक्रम सिंह मंडलोई ने इस बात की पुष्टि की है।     बता दें कि शिकायत में ये बात भी सामने आई है कि अलीराजपुर के जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही अपनी पत्नि को तलाक देने के लिए अक्सर दबाव बनाते है वही पिता अशोक रंगशाही और खुद के रसूख का इस्तेमाल कर मानसिक प्रताड़ना भी देते थे। बता दे कि पूर्व में विनय ...

लॉज में धड़ल्ले से चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ फ़ाश, मौके से 16 गिरफ्तार

चित्र
          इंदौर ,  पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलक सिंह द्वारा जिला खरगोन में अनैतिक देह व्यापार करने वालो पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान के निर्देशन में एवं अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्र पंवार, अति पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।        इसी तारतम्य में मुख़बीर से सूचना प्राप्त हुई की सनावद में ट्रायंगल चौराहे पर सोनी लाज में देह व्यापार जैसा अनैतिक कार्य कर व्यापार किया जा रहा है । सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बडवाह श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया एवं मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पुलिस टीम से ही एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर सादे वर्दी में भेजा गया। सुचना की पुष्टि हो जाने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर...

मंसूरी समाज को सुरक्षित करने के लिए मंसूरी बेलेनस कार्ड की एक जुलाई से होगी शुरुआत

चित्र
    ग़ाज़ियाबाद , अपने लिए अपनों के लिए अतिआवश्यक जिम्मेदारी है बीमा। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए मंसूरी समाज को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इंडिया फर्स्ट और सेफ ट्री के सौजन्य से राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने बीमा जागरूकता के द्वारा समाज को सुरक्षित करने का जिम्मा उठाया है। भारत में सबसे सस्ता और एक ही पैकेज में दुर्घटना, जीवन व चिकित्सा बीमा बहुत ही आसानी से बहुत कम दस्तावेजों के साथ उपलब्ध कराया गया है। करीब 50 से ज्यादा अलग-अलग मीटिंगों के बाद करीब 4 महीने के अथक प्रयासों पश्चात बीमा क्षेत्र की जागरूकता के लिए कदम बढ़ाया है।      कोरोना काल में हुई समाज सेवकों की असमय मृत्यु और परिवार के सदस्यों पर चिकित्सकीय खर्चों को देखते हुए समाज के आर्थिक विकास और सुदृढ़ता के लिए यह निर्णय लिया है।      मंसूरी वेलनेस कार्ड के ज़रिए असमय होने वाली मृत्यु पर बीमित राशि दी जाएगी साथ ही बीमारी की अवस्था में अस्पताल में भर्ती होने पर नियमानुसार खर्च भी दिए जाएंगे जिनके लिए कोई भी बिल देने की आवश्यकता नहीं होगी एवं दुर्घटना लाभ भी रहेगा।       ...

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे