शिक्षकों को नियम विरुद्ध कोरोना कंट्रोल रूम में ड्यूटी के जबरन आदेश से मुक्त करने की मांग,

ग़ाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक संघ महानगर ग़ाज़ियाबाद ने बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को सरकारी आदेशों का उल्लंघन कर शिक्षकों की ड्यूटी कोविड-19 कंट्रोल रूम में लगाए जाने के विरोध में आज एक पत्र ज्ञापित कराया। जिसमें बताया गया कि प्रदेश भर के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से 15 जून तक होता है, जबकि शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक होता है। प्राथमिक शिक्षक संघ की गाजियाबाद महानगर इकाई ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि कि जनपद में ग्रीष्म अवकाश के समय भी शिक्षकों की ड्यूटी कोविड-19 कंट्रोल रूम में लगा दी गई है, जो कि शासनादेश और विभागीय नियमों का खुला उल्लंघन है। संघ के महानगर अध्यक्ष अमित गोस्वामी ने बताया कि स्नातक डिग्री के उपरांत प्रशिक्षण संबंधी डिग्री जैसे B.Ed/ डीएलएड /बीटीसी आदि प्रशिक्षण करने के पश्चात टीईटी पास करने के उपरांत ही शिक्षकों पदों...