खुलेआम चल रहा कोचिंग संस्थान, राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का उडाई जा रही धज्जियां
मुज़फ़्फ़रपर: जिलें के मनियारी थाना क्षेत्र के महंत मनियारी बाजार में खुलेआम कोचिंग संस्थान का संचालन किया जा रहा हैं। यहां पर न तो राज्य सरकार के कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों का पालन हो रहा हैं और न ही कोरोना के गाइडलाइन का। महंत मनियारी बाजार स्थित नवभारत कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र बिना रोक टोक के चल रहा हैं।
पढ़ाई करने वाले छात्र एंव छात्राएँ न तो सोशल डिस्टेंस का ख्याल रख रहे हैं और न ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। संस्थान केेे छात्र बिना मास्क पहने ही पढ़ाई करते नजर आते हैं। देश में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोचिंग संस्थानों का खुलेआम संचालित होना सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय हैं अब सवाल हैं कि जब राज्य सरकार ने कोरोना को देखते हुए सभी स्कूल, काॅलेज और कोचिंग संस्थान को बंद रखने का निर्देश दिया हैं तो फिर नियमों का पालन क्यो नही हो पा रहा हैं। ऐसे में अगर संस्थान में कोई छात्र कोरोना से संक्रमित पाया जाता हैं तो इसकी जवाबदेही कौन लेगा? स्थानिय प्रशासन का भी इस ओर कोई ध्यान नही हैं। अब देखना यह होगा कि स्थानिय प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करती हैं।