सरकार को ठेंगा दिखाते हुए कल से खुलेंगे प्राइवेट स्कूल, शिक्षा और रोजी-रोटी का दिया हवाला


         जींद: ज़िले के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने सोमवार से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है, जिसको लेकर बकायदा आज जींद के इंडस पब्लिक स्कूल में प्राइवेट स्कूल संचालकों की बैठक हुई। स्कूल संचालकों ने कोरोना संक्रमण का हवाला देकर आठवीं तक की कक्षाएं बंद किए जाने के हरियाणा सरकार के फरमान पर रोष जताया। लगभग दो घंटे तक चले मंथन के बाद निर्णय लिया गया कि सोमवार से सभी प्राइवेट स्कूल खोले जाएंगे।

      स्कूल संचालकों का कहना था कि पिछला पूरा सैशन कोरोना की नज़र हो गया। ऑन लाइन कक्षाएं स्टाफ द्वारा ली गईं लेकिन बच्चों के स्कूल न लगने के कारण फीस अटक गई। इससे स्कूलों में कार्यरत स्टाफ के सामने रोजी रोटी का संकट तो पैदा हुआ, साथ में निजी स्कूलों पर अतिरिक्त खर्च भी बढ़ गया।

     अब नया शैक्षणिक स्तर शुरु हुआ और स्कूल खुले तो कोरोना संक्रमण के बढऩे का हवाला देकर फिर से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया, जबकि स्कूलों में पूरी तरह कोरोना को लेकर एहतियात बरती जा रही है।

         निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर हर रोज भीड़ पर जुट रही है। वहां पर कोरोना संक्रमण नहीं हो रहा, लेकिन शिक्षण संस्थानों में पूरा ध्यान रखा जाता है तो वहां पर कोरोना का हवाला देकर उन्हें बंद किया जा रहा है। इससे न सिर्फ शिक्षा जगत के विद्वानों की रोजी रोटी छीनने की कोशिश की जा रही है बल्कि देश का भविष्य भी अंधकार में हो रहा है। स्कूलों को बंद रखने के आदेशों से शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं और स्कूल संचालकों और अभिभावकों के बीच भी गतिरोध पैदा हो रहा है। अब स्कूल संचालक अभिभावकों के साथ मिलकर सोमवार को अपने स्कूलों को खोलेंगे। जिले भर के प्राइवेट स्कूल सोमवार को खुलें इसको लेकर प्राइवेट स्कूल संचालक भी एक दूसरे के संपर्क करेंगे, ताकि सभी स्कूल सोमवार से खुलें।

     इंडस स्कूल के निदेशक सुभाष श्योराण ने बताया कि जिले भर के प्राइवेट स्कूल संचालकों की बैठक आज शाम को हुई, जिसमें सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया है कि सोमवार को सभी प्राइवेट स्कूल खोले जाएंगे। इस शुभ कार्य में अभिभावकों की भी सहमति ली गई है। कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए स्कूलों में सभी कक्षाएं लगेंगी।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स