आंगनवाड़ी केन्द्र पर संपन्न हुई सेविका की बैठक, बैठक में मास्क और सोशल डिस्टेंस पर रहा जोर
मोतिहारीः जिले के कल्याणपुर प्रखंड के आंगनवाड़ी केन्द्र पर सेविका की बैठक हुई। बैठक में मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर विशेष चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए बड़ा बाबू, शौर्य राज ने बताया कि कोरोना के मामले जिस तरह से देश में बढ़ रहे हैं ऐसे में सभी लोगों को मास्क एंव सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने सेविकाओं से कहा कि आप लोग भी गांवों में जाकर लोगो को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस को पालन करने को लेकर जागरूक करें। बैठक में रेणू देवी,मंजू देवी,रंजू देवी, किरण देवी,डाटा ऑपरेटर प्रकाश श्रीवास्तव एंव कई सेविका मौजूद रही।