मोतिहारीः राधा लाल पुल टूटने से आवागमन हुआ बाधित, ग्रामीणों में आक्रोश
मोतिहारीः जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कोईला बेलवा पंचायत के पटखौलिया गांव के पास राधा लाल पुल टूट गया। पुल के टूट जाने से आवागमन बाधित हो गया जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पर रहा हैं। कई गांव से संपर्क टूट गया हैं। ग्रामीणों के अनुसार पुल टूटे जाने की सूचना हमलोगों ने अधिकारियों को दी पर कोई भी अधिकारी यहां नही आए। हम सभी ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर मिट्टी भरवाई हैं तब जाकर यह पैदल चलने योग्य बन सका, पर भारी वाहन और मोटरसाइकिल नही गुजर सकता हैं। पुल के टूट जाने से ग्रामीणों में रोष हैं। पुल टूट जाने की सूचना दे देनें पर भी अधिकारियों का न आना ग्रामीणों का मुख्य वजह हैं।