कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने दिए इंटर तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश
गोरखपुर, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब 30 अप्रैल तक सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में छुट्टी रहेगी।
इसके साथ ही प्रदेश के सभी कोचिंग सेंटर भी बंद रखने के आदेश दिये गये हैं। लेकिन इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं होती रहेंगी। वहीं जरूरी होने पर ही शिक्षक और स्टाफ स्कूल आएंगे।