गुरुओं ने कहा- सर हम भी डरते हैं कोरोनावायरस से, जिलाधिकारी से वर्क फ्रॉम होम का मांगा अधिकार

 


           ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कोरोना काल में अध्यापकों को भी स्कूल से छूट देने का मुतालबा किया है। संघ के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए केसों का ख़ौफ़ अध्यापकों को भी सता रहा है। ज्ञातव्य है कि शासन ने 30 अप्रैल तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश निर्गत कर दिया है।

         प्राथमिक शिक्षक संघ की ग़ाज़ियाबाद नगर इकाई के अध्यक्ष अमित गोस्वामी का आरोप है कि वर्क फ्रॉम होम और 50% स्टाफ की उपस्थिति जैसी शासन की गाइडलाइंस को बेसिक शिक्षा विभाग नहीं मान रहा है। संघ के मंत्री लईक अहमद का कहना है कि विभाग शासनादेशों को मनमाने तरीके से तोड़-मरोड़ कर अध्यापकों के ऊपर थोपने का प्रयास कर रहा है। शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से यह भी अनुरोध किया कि महिला शिक्षिकाओं को मतदान से एक दिन पूर्व मतदान केंद्र पर रात्रि विश्राम से छूट दी जाए। शिक्षक नेताओं का कहना है कि प्रथम व द्वितीय मतदान अधिकारी के रूप में महिला शिक्षिकाओं को मतदान केंद्रों पर रात्रि विश्राम के लिए समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण अनेकों असुविधाओं के साथ ही किसी अनहोनी का भी सामना करना पड़ सकता है। शिक्षक नेताओं का तर्क है कि पूर्व वर्षो की भांति इस बार भी चुनाव में महिला कर्मियों को मतदान के दिन ही मतदान केंद्र पर बुलाए जाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

      इस अवसर पर विजय भटनागर, लईक अहमद, अमित वशिष्ट, अमित गोस्वामी, दीपक शर्मा और मोहम्मद तारिक आदि शिक्षक नेता मौजूद रहे।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स