लखीमपुर खीरी मेला मैदान के मशहूर लकड़ी मंडी में देर रात लगी भीषण आग
लखीमपुर, शहर के अधिकतम व्यस्त रहने वाले चौराहा मेला मैदान चौराहे पर रात लगभग 2:00 से 3:00 के मध्य अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर दमकल के कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को काबू करने की कोशिश करने की करने लगीं। कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू कर पाया जा सका। 20 से 25 दुकानों के जलने की आशंका है। लगभग 50 लाख से ऊपर का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। आग के कारणों का पता अभी नहीं लग सका है। कुछ भी हो अब दुकानदार अपने बुरे वक्त पर आंसू बहा रहे हैं।